पुंछ में आतंकियों की घेराबंदी जारी, जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश

search operation of terrorist is going on in kashmir forest

CrimeTak

26 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

जम्मू कश्मीर में 11 अक्टूबर को पुंछ में अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के पांच जवानों के मारे जाने से एक दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में उनकी मौजूदगी की पुष्टि करते हुए एक फोन चैट को इंटरसेप्ट किया था। जानकारी के मुताबिक, चमरेर जंगल में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था। इसी दौरान एक जेसीओ और सेना के 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

15 दिनों से जारी पुंछ मुठभेड़ के बीच, एक दशक से भी अधिक समय में पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में घने जंगलों में इस तरह के सबसे लंबे ऑपरेशन में से एक है। 11 अक्टूबर से पुंछ-मेंढर-राजौरी क्षेत्र में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकवादियों ने अब तक सेना के नौ जवानों को मार गिराया है और जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मियों सहित तीन अन्य को घायल कर दिया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp