वीडियो बनाने के लिए लड़की ने लगाए मंदिर में ठुमके,पुलिस ने दर्ज की FIR, उड़ गए डांस करने वाली लड़की के होश!

Row erupted after dance in front of temple

CrimeTak

26 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

मध्यप्रदेश के छतरपुर में आरती साहू नाम की लड़की ने जनराय टोरिया मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर डाला था जिसके बाद ये वीडियो जमकर वायरल हो गया । वीडिय वायरल होने के साथ ही हिंदुवादी संगठन मैदान में आ खड़े हुए । उन्होंने वीडियो को सनातन धर्म के खिलाफ बताया।

हिंदुवादी संगठनों के मुताबिक मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपलोड करना सनातन धर्म के विरोध में है जिसकी जानकारी जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवान दास को भी लगी तो उन्होंने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए लड़की के परिवार एवं लड़की को बुलाकर समझाइश दी है।

उधर लड़की ने वीडियो स्टाग्राम आईडी से डिलीट करते हुए क्षमा मांगी है। लड़की का कहना है कि उसका यह उद्देश्य नहीं था कि वो हिंदू धर्म या सनातन धर्म को बदनाम करें। वो वीडियो बनाती हैं क्योंकि इससे उसके परिवार का खर्चा चलता है । इंस्टाग्राम पर उसके 25 लाख फॉलोर्स हैं ।

लड़की के मुताबिक उसके पिता बुजुर्ग और बीमार हैं। परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है और इंस्टा से मिलने वाले पैसों से उसका परिवार चलता है। लड़की ने अपनी सफाई में कहा है कि जो वीडियो डाला है उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है सिर्फ गलती यह हुई कि उसने मंदिर कैंपस में वीडियो बनाया है उसके लिए वो माफी मांगती है।

विरोध होने पर लड़की ने वो वीडियो भी अपने एकाउंट से डिलीट कर दिया । साथ ही उसने एक माफी का वीडियो भी तुरंत इंस्टा पर अपलोड किया था।

वो चाहती है कि अब इस मुद्दे को कोई भी तूल न दिया जाए। वही वीडियो बायरल होने के बाद लोगो की मांग थी कि लड़की आरती साहू पर पुलिस को FIR दर्ज करनी चाहिए ।

हालांकि छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा से बात की तो उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि इस विषय पर पुलिस के पास कोई शिकायत नही आई इसलिए कोई कार्यवाही नही की गई और अब इस विषय पर हम कुछ नही कहना चाहते। लेकिन बजरंग दल की तरफ से दी गई शिकायत के बाद छतरपुर पुलिस ने लड़की के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

    follow google newsfollow whatsapp