UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक युवक ने 2007 में पाकिस्तान की एक लड़की से शादी की थी. उसकी पत्नी को लॉन्ग टर्म वीज़ा मिल गया था, जिसके बाद से वह रामपुर में अपने पति के साथ रहने लगी. इस दौरान उनके तीन बच्चे हुए. सब कुछ ठीक चल रहा था. 2022 में युवक का साला की शादी पाकिस्तान में तय हो गई, जिसमें शरीक होने के लिए युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पाकिस्तान चला गया. लेकिन वहां जाकर उनका वीज़ा समाप्त हो गया और पूरा परिवार पाकिस्तान में फंस गया.
पाकिस्तानी लड़की से शादी की, 3 बच्चे हुए, पर अब दो साल से पाकिस्तान में फंसी है ये फैमिली, क्या हुआ इनके साथ?
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक युवक ने 2007 में पाकिस्तान की एक लड़की से शादी की थी. उसकी पत्नी को लॉन्ग टर्म वीज़ा मिल गया था, जिसके बाद से वह रामपुर में अपने पति के साथ रहने लगी.
ADVERTISEMENT
• 10:56 AM • 11 Aug 2024
दो साल से पाकिस्तान में फंसी यूपी की ये फैमिली
ADVERTISEMENT
रामपुर निवासी माजिद हुसैन ने पाकिस्तान की ताहिर जबीन से शादी की थी. ताहिर 2007 में लॉन्ग टर्म वीज़ा पर भारत आई थीं. उनके तीन बच्चे हुए. 2022 में ताहिर अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए नूरी वीज़ा पर अपने पति और बच्चों के साथ पाकिस्तान गईं, लेकिन वीज़ा की अवधि समाप्त हो जाने के कारण वे वहीं फंस गईं.
शादी में शामिल होने गए थे
अब उनका पूरा परिवार पाकिस्तान में फंसा हुआ है और वीज़ा नहीं मिलने के कारण वापस नहीं आ पा रहा. रामपुर में माजिद की मां और बहनों की हालत बहुत खराब है. माजिद की मां फमीदा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी पाकिस्तान में अपनी नंद की इच्छा पूरी करने के लिए की थी. लेकिन अब उनका बेटा और उसका परिवार वापस नहीं आ पा रहा.
अब नहीं हो पा रही वापसी
बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है क्योंकि उनकी स्कूल फीस भी जमा की गई है, लेकिन वे वहां से लौट नहीं पा रहे. माजिद की मां ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. माजिद के भाई माहिर हुसैन और रिश्तेदार शाकिर अली ने भी सरकार से अपील की है कि उनके भाई, भाभी और बच्चों को वापस लाने के लिए वीज़ा की व्यवस्था की जाए.
ADVERTISEMENT