“तुम लोगों को क्या मैं राज कुंद्रा नजर आ रहा हूं जो लगातार मेरी फोटो खींचे जा रहे हो”, ये बयान दिया है एमएनस के सुप्रीमो राज ठाकरे ने अपनी पुणे यात्रा के दौरान। दरअसल 28 जुलाई को राज ठाकरे पुणे पहुंचे थे। राज ठाकरे के आने का इंतजार न केवल एमएनस के कार्यकर्ता कर रहे थे बलकि बड़ी संख्या में वहां पर मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।
मीडियाकर्मियों ने तस्वीरें खींची तो भड़के राज ठाकरे, बोले क्यों खींच रहे हो फोटो, “क्या मैं राज कुंद्रा हूं ”
Raj thakre takes a jab on raj kundra
ADVERTISEMENT
28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
राज ठाकरे के वहां पहुंचते ही फोटोग्राफर और कैमरामेन ने उनकी फोटो खींचना शुरु कर दिया। कैमरों की चकाचौंध और कैमरामेन की भीड़ राज ठाकरे के लिए नई नहीं है लेकिन कभी-कभार राज ठाकरे को चुटकी लेते हुए देखा है।
ADVERTISEMENT
अपने तीन दिन के कार्यक्रम पर पुणे पहुंचे राज ठाकरे को जब मीडिया के कैमरों ने घेरा तो राज ठाकरे ने भी चुटकी ली और बोला कि क्या मैं राज कुंद्रा हूं जो इतनी फोटो ले रहे हो। पुणे में नगर पालिका के चुनाव होने वाले है और इन्हीं चुनावों की रणनीति बनाने और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए वो पुणे पहुंचे थे।
हालांकि एमएनस बनाने के बाद राज ठाकरे को बड़े फेरबदल की उम्मीद थी लेकिन इतने साल पार्टी की महाराष्ट्र की राजनीति में मौजूदगी रहने के बावजूद भी पार्टी कोई करिश्मा नहीं कर पाई है।वैसे आपको यहां पर बताते चलें कि राज ठाकरे बाल ठाकरे की तरह से ही एक बेहतरीन कार्टूनिस्ट हैं । वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में उनकी काफी रुचि है।
ADVERTISEMENT