कतर में हिरासत में लिये गए 8 भारतीयों के मामले की अगली सुनवाई तीन मई को

Qatar india news : विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की सुनवाई 3 मई को होगी.

Qatar india news

Qatar india news

20 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 20 2023 6:29 PM)

follow google news

Qatar india news : विदेश मंत्रालय ने 20 अप्रैल को कहा कि कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों का मामला वहां कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है और अदालती सुनवाई की अगली तारीख तीन मई है। मंत्रालय ने कहा कि कतर में भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है और अदालत में 29 मार्च को पहली सुनवाई हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ सुनवाई की अगली तारीख तीन मई को है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि इन पर आरोपों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। पिछले सप्ताह बागची ने कहा था कि दोहा में भारतीय दूतावास के अधिकारी हिरासत में लिये गए भारतीयों के परिवार के साथ सम्पर्क बनाये हुए हैं और कानूनी मदद प्रदान कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि दोहा में भारतीय दूतावास के अधिकारी हिरासत में लिये गए भारतीयों के परिवार के सम्पर्क में हैं और कतर प्रशासन से एक और दौर की राजनयिक पहुंच मांगी गई है।

उन्होंने बताया था कि लोक अभियोजन ने इस मामले को अदालत को भेजा है और पहली सुनवाई 29 मार्च को हुई जिसमें बचाव पक्ष के वकील और भारतीय अधिकारी शामिल हुए थे। ज्ञात हो कि कतर में हिरासत में लिये गये लोग दाहरा ग्लोबल टेक्नॉलोजी एंड कंसलटेंसी के लिए काम कर रहे थे। यह एक निजी कंपनी है।

 

    follow google newsfollow whatsapp