फिलीपींस के मनीला में पंजाब के युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार को सरकार से मदद की दरकार

World Crime: मनीला में पंजाब के जिला फ़िरोज़पुर के रहने वाले पंजाबी नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, चार साल पहले लखविंदर सिंह रोज़ी रोटी के लिए मनीला गया था।

जांच जारी

जांच जारी

07 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 7 2023 5:00 PM)

follow google news

फिरोजपुर से अक्षय गलहोत्रा की रिपोर्ट

PUNJAB CRIME NEWS: फिलीपींस के मनीला में लगातार पंजाबी नौजवान की हत्या होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह एक और फिरोजपुर के गांव उगोके के लखविंदर सिंह को मनीला में गोलियों से भून दिया गया। लखविंदर का परिवार भारत सरकार से इंसाफ की मांग कर रहा है। दरअसल फ़िरोज़पुर के गांव उगोके के रहने वाले एक युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या की गई है। 

मनीला में गोलियों से भून दिया गया

ये जानकारी देते मृतक के पिता और परिवारक सदस्यों ने बताया कि मृतक लखविंदर सिंह उम्र करीब 27 साल जो रोज़ी रोटी के लिए चार साल पहले मनीला गया था। पति पत्नी दोनों वहां रह रहे थे उन्होंने बताया कि लखविंदर वहा फाइनेंस का काम करता था जो आज जब सुबह काम पर जा रहा था तो रास्ते में किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है।

भारत सरकार से मदद की गुहार

परिजनों के मुताबिक यह हत्या लूटपाट को लेकर नहीं की गई। लखविंदर की लाश के पास पैसे रुपए मिले वो जस के तस थे। परिजनों को शक है कि यह कत्ल रंजिश के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि लखविंदर ने एक बार उनको बताया था कि उसको ऐसा लगता है कि कोई उसकी जासूसी कर रहा है। औहत्या की खबर मिलते ही लकविंदर के घर में मातम छाया हुआ है। परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं कि उनके बेटे का कत्ल करने वाले लोगो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसका शव वापस पंजाब लाने में उनकी मदद की जाए।
 

    follow google newsfollow whatsapp