जवानी के जोश में 31 साल की सारा ब्लेक चीक पॉर्न इंडस्ट्री में उतर गई, और खूब नाम भी कमा लिया, पैसे भी लेकिन समाज की नज़र में इज़्ज़त नहीं कमा पाई। यहां ये साफ करना ज़रुरी है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता लेकिन हमारे समाज की सच्चाई ये है कि वो आज भी एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को ज़िल्लत की नज़र से देखता है।
मां करती थी 'गंदा काम', बच्चों को भुगतना पड़ा अंजाम
अमेरिका के फ्लोरिडा में माँ के पोर्न स्टार (Porn Star) होने की वजह से बच्चों को निकला स्पोर्ट्स क्लब से, For more crime stories in Hindi, crime news and viral photo on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
14 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
सारा ब्लेक के साथ भी ऐसा ही हुआ, जो अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं और एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर एडल्ट कंटेंट बनाकर बेचती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे उनके 4 बच्चों को उनके काम से मुश्किल का सामना करना पड़ा, सारा ने बताया कि वो पहले एक हेयरड्रेसर थीं और उनका टेनेसी और कानसास में सैलून था जिसके काफी चर्चे थे।
मगर कोरोना महामारी ने उन्हें मजबूरन इस इंडस्ट्री में ला दिया। हुआ दरअसल ये है कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में उनका बिजनेस बंद हो गया और उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ने लगी। तब उन्होंने जून 2020 में ओन्लीफैंस पर अपना कंटेंट बनाना शुरू कर दिया और उससे पैसे भी कमाने लगीं।
वो इंस्टाग्राम, ट्विटर और टिकटॉक पर भी काफी फेमस हैं, आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि सारा अब कंटेंट क्रिएशन से महीने में 23 लाख रुपये तक कमा लेती हैं और साल में 2 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा कमाती हैं।
इन रुपयों की बदौलत उन्होंने अपने बच्चों को खुशहाल जिंदगी दी है, अपना फार्म खरीद लिया है, कीमती कार खरीद ली है और हर तरह का ऐश-ओ-आराम उनके पास है मगर वो इन पैसों से समाज में इज़्ज़त नहीं कमा पाई, उनके इस काम से बच्चों को कई बार परेशानी भी हुई है।
एक बार बच्चों के स्पोर्ट्स क्लब में ये पता चल गया कि उनकी मां एडल्ट कंटेंट क्रिएटर है तो क्लब ने सारा को मैच में आने से तो रोक ही दिया, साथ में बच्चों को भी क्लब से बाहर कर दिया।
सारा ब्लेक ने बताया कि ओन्लीफैंस में काम करने से पहले भी वो काफी ग्लैमरस बनकर बच्चों के स्कूल जाती थीं जहां दूसरे माता-पिता उन्हें टॉन्ट करते थे मगर उन्हें इस बात का कभी फर्क नहीं पड़ा, उनका कहना है कि वो अपना ओन्लीफैंस का काम एंजॉय करती हैं।
ADVERTISEMENT