कुत्ते के साथ Porn Star ने किया SEX! खुल गया राज़, हो गई बदनाम

Porn Star Emily Willis (एमिली विलिस) पर कुत्ते के साथ Sex करने का आरोप लगया, twitter पर साथ काम करने वाली दो Porn Stars ने लगाया आरोप, एमिली विलिस ने आरोपों का गलत बताया और कोर्ट में केस दर्ज़ किया

CrimeTak

19 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

मशहूर Porn Star एमिली विल्लिस उर्फ लिट्ज़ी लारा बनुलोस पर कुत्ते के साथ Sex करने का आरोप लगा है, ट्विटर पर ये आरोप किसी और ने नहीं उन्हीं के साथ काम करने वाली दो Porn Stars ने लगाया है।

ये दोनों एमिली के घर के बगल में ही रहती हैं। हालांकि जिस वीडियो का जिक्र कर एमिली पर आरोप लगाया जा रहा है, उनका कहना है कि वैसे किसी वीडियो का वो हिस्सा ही नहीं है। वीडियो के वायरल होने के बाद कई पोर्न फिल्मों के प्रॉड्यूसर्स अब उनसे ऐसी फिल्में करने को कह रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बकौल एमिली जिन दो पॉर्न स्टार्स ने उनके खिलाफ ये साज़िश रची उनका उनसे कुछ वक्त पहले किसी बात पर झगड़ा हो गया था, इसके बाद ही कुत्ते के साथ सेक्स वीडियो बनाने की बात सामने आई।

एमिली का कहना है कि ये सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश है, और ये दोनों को-वर्कर्स उनका करियर खराब करना चाहती हैं। बकौल उनके ये अरोप लगाने वाली वो दोनों उसका करियर ख़त्म करने के लिए ऐसे पोस्ट कर रहे हैं, जबकि असलियत से कोई लेना-देना नहीं है और वो उस पॉर्न वीडियो का हिस्सा नहीं हैं।

बढ़ गई है पॉर्न स्टार की डिमांड

एमिली ने कहा कि जबसे उनपर ये झूठे आरोप लगे हैं, तबसे उनकी लाइफ में काफी परेशानी आ गई है। उन्हें काफी लोग कॉल करने लगे हैं, उन्हें इस तरह की पॉर्न फिल्में ऑफर हो रही हैं। जिस वजह से वो मेंटली काफी परेशान हो गई है, जिसके बाद एमिली ने ट्विटर पर पोस्ट करने वाली गिआना डिओर और एड्रिया रे के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।

उसने केस कर दोनों को-एक्टर्स को कानूनी पचड़े में फंसा दिया है। बता दें कि एमिली पर आरोप लगाने वाली दोनों को-एक्टर्स उनसे काफी कम मशहूर है। जहां दोनों के कुल मिलाकर 6 लाख से भी कम फॉलोवर्स हैं वहीं एमिली को अकेले 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

क्या जानवरों के साथ बनाई जा सकती है गंदी फिल्म?

पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) में बैस्टिलिटी (Bestility) यानी जानवरों के साथ संबंध बनाने के भी वीडियोज बनाए जाते हैं। हालांकि, ये इलीगल है।

कई देशों में जानवरों के साथ संबंध बनाना गैरकानूनी है और इसके लिए आरोपी को जेल तक जाना पड़ता है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ के ऐसे मामले कई बार सामने आते हैं।

कुछ ऐसे केसेस भी आते हैं, जिसमें जानवर के साथ संबंध बनाने के चक्कर में इंसान की जान तक जाने की खबर आती है, इसके बावजूद मानसिक रुप से बीमार लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आते।

अब सोशल मीडिया पर मशहूर पोर्न स्टार एमिली भी एनिमल बैस्टिलिटी के केस में फंस गई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp