Political Sex Scandals: बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को एक कथित सेक्स स्कैंडल के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. हांलाकि, इस सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) से बोरिज जॉनसन का कोई संबंध नहीं था. लेकिन बोरिस को स्कैंडल के एक आरोपी नेता को पार्टी में डिप्टी चीफ व्हिप का पद (Post Of Deputy Chief Whip) देना भारी पड़ गया. इससे नाराज होकर बोरिस जॉनसन मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों ने एक के बाद एक इस्तीफे देने शुरू कर दिए.
Sex Scandals: दुनिया में इन बड़े नेताओं के सेक्स स्कैंडल के कारण गिरी सरकार
Political Sex Scandals: बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को एक कथित सेक्स स्कैंडल के कारण प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. हांलाकि, इस सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) से बोरिज जॉनसन का कोई संबंध नहीं था.
ADVERTISEMENT
10 Jul 2022 (अपडेटेड: Jul 23 2024 5:49 PM)
इसके बाद बोरिस जॉनसन को भी दबाव मे आकर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. ये कोई पहला मामला नहीं है जब सेक्स स्कैंडल के कारण इस प्रकार से सियासी हलचल मची हो. इससे पहले भी कई देशों में सेक्स स्कैंडल के चलते राजनीतिक खलबली मच चुकी है. आइए आपको ऐसे ही सेक्स स्कैंडल के बारे में बताते हैं जिनके कारण कहीं गिरी सरकार तो किसी का करियर हुआ खत्म....
ADVERTISEMENT
जैक रयान को चुनाव से वापस लेना पड़ा नाम
सबसे पहले बात अमेरिका के जैक रयान (Jack Ryan) की. 2004 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना था. रिपब्लिकन पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था. जैक रयान राष्ट्रपति पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन इसी दौरान उनकी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस जेरी रयान ने उनसे जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया. जेरी ने जैक रयान पर सेक्स क्लबों में भाग लेने और वहां गलत काम करने के लिए उनपर दबाव डालने का आरोप लगाया. इन आरोपों के बाद रयान जैक को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से हट गए और उनके जगह एलन कीज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया. लेकिन एलन कीज चुनाव में बराक ओबाम (Barack Obama) से हार गए.
ओबामा के प्रतिद्वंदी ने छोड़ा मैदान
2008 के राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा के प्रतिद्वंदी जॉन एडवर्ड्स (John Edwards) को एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स के कारण अपनी दावेदारी को वापस ले लिया. जॉन एडवर्ड्स पर आरोप था कि शादीशुदा होने के बावजूद उनके दूसरी महिलाओं के साथ संबंध थे. वह इससे पहले बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन करने वाले थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दावेदावी वापस ले ली और चुनाव में बराक ओबामा का समर्थन किया.
प्रोफुमो के अफेयर से गिरी ब्रिटेन सरकार
मामला साल 1963 का है, उस समय ब्रिटेन में हेरोल्ड मैकमिलन (Harold Macmillan) के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) की सरकार थी. जॉन प्रोफुमो (John Profumo) मैकमिलन सरकार में विदेश मंत्री थे. जिनका 19 साल की एक मॉडल से शादीशुदा होने के बावजूद संबंध नाजायज संबंध थे. लेकिन प्रोफुमो इस बात से इनकार करते रहे. बाद में पुलिस जांच उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात सच साबित हुई. जिसके कारण हेरोल्ड मैकमिलन सरकार के प्रति लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. इससे तंग आकर मैकमिलन ने अक्टूबर 1963 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
ADVERTISEMENT