CDS Bipin Rawat News : तमिलनाडु में कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 आर्मी अधिकारियों का पार्थिव शरीर गुरुवार रात दिल्ली लाया गया. एक विशेष विमान में सभी पार्थिव शरीर को शाम करीब 7:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. बताया जा रहा है कि अब दोपहर यानी 10 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बिपिन रावत समेत 13 शहीदों को श्रद्धांजलि, नम हुईं पूरे देश की आंखें, आज होगा अंतिम संस्कार
अलविदा बिपिन रावत (Bipin Rawat) : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 13 शहीदों को दी श्रदांजिल, बिपिन रावत की दोनों बेटियां बिलखकर रोने लगीं Read more crime news, photos and video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
10 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
इससे पहले, तमिलनाडु में एयरपोर्ट तक के लिए पार्थिव शरीरा लाया जा रहा था तब रास्ते में काफी संख्या में लोगों अमर रहे का नारा लगाते हुए फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दी थी. सभी के पार्थिव शरीर के दिल्ली पहुंचने के बाद रात करीब 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचे.
यहां पर उन्होंने जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की और उन्हें सांत्वाना दी.
दोनों बेटियां के गम को देख पूरे देश की नम हुईं आंखें
दिल्ली में जब सभी शहीदों का पार्थिव शरीर पहुंचा तब सबकी आंखें नम हो गईं थी. शहीद हुए बिपिन रावत की दोनों बेटियां बिलख रहीं थीं. अचानक माता-पिता दोनों को एक साथ खोने का ग़म था तो दोनों बार-बार पार्थिव शरीर पर मत्था टेक रहीं थीं.
कभी ताबूत को चुमती तो कभी मत्था टेकती. इसे देख पूरे देश की आंखें भी नम हो गईं. दोनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बता दें कि जनरल बिपिन रावत की बड़ी बेटी का नाम कीर्तिका है. उनकी शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी का नाम तारिणी है. तारिणी अभी दिल्ली हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही हैं. वहीं, बड़ी बहन मुंबई में रहती हैं.
रक्षा मंत्री और NSA, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी पहुंचे
दिल्ली में सभी शहीदों का पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल सबसे पहले पहुंचे थे. ये दोनों लोग रात करीब साढ़े 8 बजे ही एयरपोर्ट पहुंचे और सभी शहीदों के परिजनों से मुलाकात की.
इन लोगों ने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. CDS बिपिन रावत समेत 13 शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए तीनों सेना के प्रमुख भी आए थे. थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी आए. इनके अलावा काफी संख्या में लोग अमर रहे का नारा लगाते रहे.
ADVERTISEMENT