World Crime: पाकिस्तानी एक्टर का पत्नी पर वहशियाना जुल्म, पीट-पीट कर किया जख्मी

Pakistan Crime: पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान की बीवी अलीजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, तस्वीरों में अलीजा के हाथों पर चोट और आंखें सूजी दिख रही हैं।

CrimeTak

25 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Pakistan Crime News: पाकिस्तानी सिनेमा के मशहूर एक्टर (Actor) फिरोज़ खान पर बेहद संगीन इल्जाम (Serious Allegation) लग रहे हैं। यूं तो फिरोज खान ने अपनी पत्नी (Wife) से अलग होने का फैसला 4 साल बाद ले लिया है। संबंध खत्म होने के बाद फिरोज की बीवी अलीजा (Aliza) ने उनके ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी है। अलीजा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं।

इन तस्वीरों मे अलीजा जख्मी नजर आ रही हैं। उनके चेहरे और आंखों पर चोट के निशान दिख रहे हैं। इसके अलावा उनके जिस्म के कई हिस्सों मसलन हाथ पैरों पर भी चोटें हैं। अलीजा की चोटों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके साथ किस कदर जुल्म किया गया है।

सोशल मीडिया पर जख्मी फोटचो वायरल होने के बाद लोगों ने कहना शुरु कर दिया है कि फिरोज खान भले ही फिल्मी पर्दे पर हीरों हों लेकिन असल जिंदगी में वो शैतान नजर आ रहे हैं। जख्मों की तस्वीरों के चलते ही फिरोज खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि फिरोज खान और उनकी पत्नी अलीजा के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। अलीजा ने फिरोज खान पर आरोप लगाया है कि है कि अब उनका असली चेहरा दुनिया के सामने आ रहा है। एक दूसरे से अलग होने के बाद अलीजा लगातार पिरोज खान पर इल्जामों की बारिश कर रही हैं। हाल ही में फिरोज खान की पत्नी अलीजा ने एक सार्वजनिक चिट्ठी के जरिए भी अपना दर्द बयान किया था।

अलीजा ने लिखा था कि 4 साल साल उनकी जिंदगी के कितने बुरे साल थे। इस दौरान उन्हें पति के हाथों शारिरिक और मानसिक अत्याचारों का सामना करना पड़ा। उन्होने लिखा कि बेवफाई, ब्लैकमेलिंग और पति के हाथों बेइज्जत होना उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया था। गौरतलब है कि फिरोज खान फिल्मों में निगेटिव रोल के लिए मशहूर हैं।   

    follow google newsfollow whatsapp