पाकिस्तान के मुर्री में मौज मस्ती के चक्कर में मिली मौत, बर्फ में फंसी कारें ही बन गईं क़ब्र

PAKISTAN TRAGEDY : पाकिस्तान के मुर्री में मौज मस्ती के चक्कर में मिली मौत, बर्फ में फंसी कारें ही बन गईं क़ब्र DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

10 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

PAKISTAN TRAGEDY : मौज मस्ती के चक्कर में मौत मिल गई। ये सच्चा हादसा सामने आया है पाकिस्तान के पीर पंजाल से। जहां 10 मासूम बच्चों समेत 21 से ज़़्यादा सैलानियों की कार में ही क़ब्र बन गई। पाकिस्तान का सबसे ज़्यादा मशहुर और कुदरती नजारे से भरपूर है पीर पंजाल का मुर्री इलाक़ा। यहां हर साल सैलानी सर्दी के मौसम में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुँच जाते हैं...मगर इस साल वहां कुछ ऐसा ख़ौफ़नाक हादसा हुआ जिसने पीर पंजाल के नाम पर सैलानियों के दिल में दहशत पैदा कर दी। हालात इस कदर ख़राब हो गए हैं कि उससे निपटने के लिए पीर पंजाल के बंदोबस्त को अब पाकिस्तान की सेना बुलानी पड़ी है।

भारी पड़ी भारी बर्फबारी

दरअसल पाकिस्तान के रावलपिंडी ज़िले में पड़ने वाले पीर पंजाल के मुर्री इलाक़े में हज़ारों सैलानी बिना मौसम की जानकारी हासिल किए शनिवार को मौज मस्ती और वीकेंड के साथ साथ यहां की बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुँच गए थे। पीर पंजाल के स्थानीय प्रशासन के मुताबिक ये तादाद पिछले कई सालों के मुका़बले बहुत ज़्यादा थी, जिसकी वजह से इस इलाक़े में किए गए सैलानियों की हिफाज़त के तमाम इंतज़ाम धरे के धरे रह गए। इस हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करके अफ़सोस ज़ाहिर किया है। पाकिस्तान की हुकूमत की तरफ से आपात स्थिति की घोषणा भी कर दी गई है।

भूख और ऑक्सीजन की कमी से निकला दम

बताया जा रहा है कि बर्फ में फंसे लोगों के पास खाने पीने की चीजों की बेहद कमी हो गई थी। इतना ही नहीं। सर्दी की वजह से लोग कार में बंद थे जिससे कार के भीतर ऑक्सीज़न की भी कमी हो जाने से ये हादसा हो गया. चश्मदीदों का कहना है कि दो दिन से वहां बर्फ़ में कारों का काफिला फंसा हुआ है जबकि बंदोबस्त की तरफ से बर्फ हटाने के लिए सिर्फ एक ही क्रेन का इंतज़ाम किया गया था।

बताया जा रहा है कि वहां कारों से ही लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज़े आ रही थी लेकिन सर्द हालात में तमाम लोगों की चीखें हमेशा हमेशा के लिए वहीं दफ़्न हो गईं। एक अनुमान के मूताबिक इस हादसे में अभी तक 10 मासूम बच्चों समेत 22 लोगों के लिए कार ही कब्र बन गई।

इमरान ने दुख जताया रेस्क्यू तेज़

प्रधानमंत्री इमरान खान ख़ान की तरफ से इस हादसे की पूरी जांज करने के आदेश दे दिए गए हैं...और हालात से निपटने के लिए रेस्क्यू 1122' के नाम से एक टीम भी बनाई गई है। और इस भयानक हालात से निपटने और बर्फ में फंसे हुए लोगों को वहां से बाहर निकालने के लिए सेना की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए पहाड़ी इलाक़े में हर साल बर्फ गिरती है लेकिन इस बार बर्फबारी बीते कई सालों के मुकाबले बहुत ज़्यादा हुई है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस्लामाबाद मुरी के सड़क रास्ते में जाम की वजह से उसे बंद तक करना पड़ा। सरकारी एजेंसियों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक वहां बीती रात से अब भी क़रीब 1000 से ज़्यादा कारें फंसी हुई हैं।

    follow google newsfollow whatsapp