इमरान खान की तीसरी बीवी ने लड़ाई के बाद छोड़ा घर ?

PAKISTAN PM IMRAN KHAN THIRD WIFE CONTROVERSY : इमरान खान की तीसरी बीवी ने लड़ाई के बाद छोड़ा घर ? DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

14 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

PAKISTAN PM IMRAN KHAN THIRD WIFE CONTROVERSY : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का अपनी तीसरी बीवी से झगड़ा हो गया है। ये दावा किया है पाकिस्तान की एक पत्रकार ने। उन्होंने कहा है कि इमरान खान का अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ झगड़ा हो गया है और उनकी पत्नी उनके घर को छोड़कर अपनी दोस्त के यहां लाहौर में रह रही हैं। हालांकि इमरान खान के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने रविवार को इस बात को खारिज कर दिया।

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को एक पत्रकार ने दावा किया था कि बुशरा बीबी का पीएम इमरान खान के साथ झगड़ा हो गया है और अपनी दोस्त फराह खान के घर पर रहने के लिए बानी गाला से लाहौर चली गई हैं। ये अफवाह तेजी से पाकिस्तान की सोशल मीडिया में फैली और लोग इस पर तरह तरह की बातें करने लगे।

'बुशरा इमरान के घर पर हैं'

बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान ने भी इमरान खान और बुशरा के बीच लड़ाई की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बुशरा उनके घर पर नहीं रह रही हैं, बल्कि इमरान खान के घर पर हैं। फराह खान ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि किसी ने ये खबर कैसे बना ली क्योंकि बुशरा बीबी बहुत वक्त से लाहौर आई ही नहीं हैं। वो अभी भी अपने पति के साथ बनी गाला में है और उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है।'

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp