Pakistan News: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान (Pakistan) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी और बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थक हाथापाई करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पक्ष बदलने वाला बता दिया. इसके बाद बुजुर्ग और पीटीआई के असंतुष्ट नेता के बीच हाथापाई होती है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.
Pakistan: एक दूसरे से भिड़ गए पाकिस्तानी नेता, मारपीट का Video Viral
Pakistan: एक दूसरे से भिड़ गए पाकिस्तानी नेता, मारपीट का Video Viral
ADVERTISEMENT
13 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)
ADVERTISEMENT
खबरों के मुताबिक, पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान, पीपीपी (बिलावल की पार्टी) नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और फैसल करीम कुंडी के साथ निजी होटल में इफ्तार डिनर कर रहे थे, जहां पीटीआई कार्यकर्ता बताए जा रहे बुजुर्ग नागरिक पहुंचा. इसके बाद बुजुर्ग नूर आलम खान और खोखर को बोतल फेंककर मारता है. इसके बाद दोनों नेता मिलकर बुजुर्ग को धक्का देते हैं.
जियो न्यूज रिपोर्टर की फुटेज शेयर करते हुए ट्विटर यूजर मुर्तजा अली शाह ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पीपीपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया.
एक अन्य ट्विटर यूजर मुहम्मद इब्राहिम काज़ी ने पीटीआई का बचाव किया. एक अलग एंगल से फुटेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कृपया तहरीक ए इंसाफ के प्रचार का शिकार न हों. भूरे बालों वाला पीटीआई कार्यकर्ता पीपीपी नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और नूर आलम खान पर वस्तुएं फेंक रहा था और गालियां दे रहा था. प्लीज... जमात ए इस्लामी के गवाह फुरकान खलील द्वारा शूट किया गया यह वीडियो देखें."
ADVERTISEMENT