Pakistan : पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आत्मघाती बम हमले में 4 सैनिकों की मौत

Pakistan Suicide Bomb Attack : पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती बम हमले में चार सैनिकों की मौत

CrimeTak

09 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

Pakistan News : पाकिस्तान में एक बार फिर आत्मघाती हमला हुआ। अबकी बार ये हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुआ। यहां हुए आत्मघाती हमले (Suicide Attack) में कम से कम 4 सैनिकों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। सेना की मीडिया मामलों की शाखा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान (आईएसपीआर) ने कहा कि जिले के मीर अली तहसील इलाके में पट्टासी जांच चौकी के निकट एक तिपहिया रिक्शा ने सुरक्षा बलों के वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए विस्फोट में चार सैनिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

आईएसपीआर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सात घायलों में तीन सिपाही, दो नायक रैंक के सैनिक और दो आम लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले में हुईं मौतों पर शोक व्यक्त किया और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp