PAK PM IMRAN KHAN : 'भारत की मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन हमने धैर्य दिखाया'

भारत की मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन हमने धैर्य दिखाया, पाकिस्तान के PM इमरान खान का बयान, Do read more crime news in Hindi, crime stories and world news on CrimeTak.in

CrimeTak

14 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

PAK PM IMRAN KHAN STATEMENT : भारतीय मिसाइल कथित तौर पर पाक में गिरने के बाद पाकिस्तान की इस पर प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया।

क्या बोले इमरान खान

इमरान खान पंजाब के हफिजाबाद जिले में रविवार को रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ एकजुट विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है। रैली में इमरान खान ने देश की सुरक्षा को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, हमें अपने रक्षा क्षेत्र और देश को मजबूत बनाना है। पाक पीएम ने भारत को धमकी भरे लहजे में कहा कि हमने मिसाइल गिरने के बावजूद संयम रखा।

क्या था पूरा माजरा

दरअसल भारत द्वारा गलती से एक मिसाइल फायर हो गई थी, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी थी। 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी। इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp