इमरान खान बोले : 'मोदी के साथ TV डिबेट करना चाहता हूं'

PAKISTAN PM IMRAN KHAN STATEMENT ON MODI : इमरान खान बोले : 'मोदी के साथ TV डिबेट करना चाहता हूं' DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

23 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

PAKISTAN PM IMRAN KHAN STATEMENT ON MODI : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, ''मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर बहस करना चाहता हूं। इससे दोनों देशों के रिश्तों पर अच्छी चर्चा हो सकेगी और हम बातचीत के जरिए कई मसलों का हल खोज सकेंगे। इससे भारत और पाकिस्तान के करोड़ों लोगों को फायदा होगा।''

क्यों ऐसा बोले इमरान ?

इमरान खान रूस जा रहे है। उनका ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब रूस और यूक्रेन के बीच बिल्कुल जंग जैसा माहौल है। रूस दौरे से पहले एक इंटरव्यू में खान ने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र भी किया। एक सवाल के जवाब में इमरान ने कहा - मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे टीवी पर डिबेट करें। अगर हम बातचीत से मुद्दे हल कर पाए तो इससे उपमहाद्वीप और दोनों देशों के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। इस मुद्दे पर भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्यों ट्रेड बहाल करना चाहता है पाकिस्तान ?

इमरान के ऐसे बोलने के पीछे वजह भी है। इमरान अब तक सियासी वजहों के चलते भारत से ट्रेड बहाल करने से बचते रहे हैं, लेकिन उनके दोस्त मुल्क के बड़े कारोबारी और एडवाइजर अब्दुल रज्जाक दाऊद ने कहा था कि भारत के साथ कारोबार वक्त की जरूरत है और इसका सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को ही होगा। वहीं पाकिस्तान के पास कारोबार के लिहाज से साउथ एशिया में बहुत कम विकल्प हैं। पाकिस्तान के सबसे बड़े कारोबारी मियां मोहम्मद मंशा ने भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बैकडोर डिप्लोमैसी चल रही है और जल्द ही दोनों के बीच ट्रेड रिलेशन बहाल होंगे।

इमरान का रूस दौरा उस वक्त हो रहा है, जब रूस-यूक्रेन में युद्ध जैसा माहौल है। रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों (लुहांस्क-डोनेट्स्क) को अलग देश घोषित कर दिया है। अमेरिका और पश्चिमी देश रूस के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। करीब 22 साल बाद पाकिस्तान का कोई प्रधानमंत्री रूस दौरे पर जा रहा है। इसके पहले पिछले महीने इमरान चीन भी गए थे। चीन और रूस के बीच अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन अमेरिका और पश्चिमी देश इन दोनों देशों से नाराज हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp