जयपुर के कालाडेरा (kaladera) में एक बुजुर्ग सिख के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) हो रहा है। बेरहमी से पिटाई का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी फरार है और सभी के मोबाइल फोन बंद है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
जयपुर में एक सिख बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
old sikh man beaten up in jaipur video goes viral
ADVERTISEMENT
08 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
ADVERTISEMENT
कब का है मामला?
ये पूरा मामला 4 सितंबर का है। घटना के वक्त किसी ने मदद के लिए फोन नहीं किया। इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे थे। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया। दोनों पक्षों के लोगों को चोट के निशान भी मिले थे। मामले की जांच जारी थी, इसी बीच घटना का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना की।
वीडियो कैसे हुआ वायरल?
इस घटना का एक वीडियो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंद्र सिंह सिरसा ने ट्वीट किया है। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित और मारपीट करने वाले दोनों पक्ष पड़ोसी हैं। दोनों के बीच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बीच की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। कालाडेरा में पीड़ित बुजुर्ग और आरोपी इसी जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ रहे थे। लंबे समय से विवाद के बाद ये मारपीट की घटना सामने आई।
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में पीड़ित व्यक्ति को जमीन में गिराते, रास्ते में भरे पानी में आरोपी घसीटे दिख रहे हैं। साथ ही बेरहमी से डंडों से मारपीट भी दिख रही है। इस दौरान एक आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। फिलहाल कालाडेरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं दोनों पक्षों का मेडिकल मुआयना करा दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
ADVERTISEMENT