Nirav Modi : 11000 करोड़ का घोटालेबाज हीरा कारोबारी नीरव मोदी अब आएगा भारत, लंदन कोर्ट का बड़ा फैसला

Nirav Modi : 11000 करोड़ का घोटालेबाज हीरा कारोबारी (Diamond Businessman Nirav Modi) नीरव मोदी अब आएगा भारत, लंदन कोर्ट का बड़ा फैसला. प्रत्यर्पण रोकने का फैसला खारिज.

CrimeTak

09 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Nirav Modi : इंडिया के लिए मोस्ट मॉन्टेड डायमंड कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को अब भारत आसानी से लाया जा सकेगा. असल में लंदन की कोर्ट में भारत लाने से रोकने वाली याचिका खारिज हो गई है. इससे पहले, नीरव मोदी ने लंदन की कोर्ट में कहा था कि अगर उसे भारत ले जाया गया तो मेरी मौत हो सकती है. इसलिए मुझे किसी भी कीमत पर भारत नहीं भेजा जाए.

इसलिए भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी को इंडिया ले जाने के लिए मांग की थी. जिस पर नीरव मोदी ने लंदन हाईकोर्ट में याचिका डालकर कहा था कि उसकी जान को खतरा है. इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने भी अपनी दलील दी थी. जिसके बाद लंदन हाईकोर्ट ने अब नीरव की उस याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि नीरव मोदी को भारत भेजना गलत नहीं होगा.

कौन है नीरव मोदी

Who is Neerav Modi : नीरव मोदी देश का जाना माना हीरा कारोबारी रहा है. साल 2017 में भारतीय अरबपतियों की सूची में वो 57वें नंबर पर रहा था. नीरव मोदी डायमंड ज्वैलरी रिटेल स्टोर्स का संस्थापक है. इसके साथ ही वो फायरस्टार इंटरनेशनल का चेयरमैन है. इस पर पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला किया था. जिसे लेकर ईडी ने छापेमारी की थी.

नीरव मोदी करीब 49 साल का है. वो हीरा कारोबारी के परिवार से आता है. हीरा कारोबारी के साथ नीरव फैशन की दुनिया में भी नाम कमा चुका है. उसने भारतीय हस्तशिल्प के साथ मिलकर यूरोपियन शैली को जोड़कर नए तरह के डायमंड डिजाइन पेश किए. जिससे वो चर्चा में आ गया था.

    follow google newsfollow whatsapp