धमाके और फायरिंग से फैली सनसनी
Brooklyn Shooting : न्यूयॉर्क को दहलाने वालों का ये था असली मक़सद
न्यू यॉर्क को दहलाने वालों का ये था असली मक़सद, धमाके और फायरिंग से फैली सनसनी, नक़ाबपोश बदमाशों ने दी वारदात अंजाम सब वे में धमाके के बाद अफ़रा तफ़री, latest news york news, crime story on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
13 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)
World Crime in Hindi : न्यूयॉर्क के 36 स्ट्रीट स्टेशन पर हुई सुबह सुबह की फायरिंग ने एक बार फिर अमेरिका को दहलाकर रख दिया है। इस फायरिंग में अभी तक एक दर्जन से ज़्यादा लोगों को गोली लगने की खबर सामने आ रही है, लेकिन वहां उठ रहे सवालों के धुएं ने सभी को बुरी तरह से परेशान करना शुरू कर दिया है। सवाल यही है कि आखिर वो कौन लोग हैं जिन्होंने यहां दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के भीतर घुसकर ये सनसनीखेज़ वारदात अंजाम दी है।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि इस अचानक हुई फायरिंग में अभी तक 13 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं जिनमें पांच लोगों को गोली लगी है। चश्मदीदों के मुताबिक ये हमला दो नकाबपोश लोगों ने किया जो गैस मास्क पहने हुए थे। जबकि धमाके की वजह से वहां आग तक लगने की खबरें सामने आ रही है।
न्यू यॉर्क में हाई अलर्ट
World Crime Hindi : इस धमाके के बाद से ही पूरे न्यूयॉर्क में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और चारो तरफ घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस की अलग अलग टीमों न्यू यॉर्क से निकलने वाले तमाम रास्तों पर चौकन्नी निगाहों से हर गुज़रने वाले को खंगालने लगी है।
सवाल ये भी उठने लगा कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हथियार लेकर और विस्फोटक लेकर कोई वहां तक कैसे पहुँच गया जहां किसी के पहुंचने पर कई तरह की चौकन्नी निगाहों से होकर जाना पड़ता है।
समाचार एजेंसी से मिली ख़बरों के मुताबिक घटना स्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे यही पता चलता है कि खून से लथपथ मेट्रो यात्री ज़मीन पर पड़े तड़प रहे हैं।
आतंकी साज़िश से पुलिस का इंकार नहीं
New York Shooting : माना यही जा रहा है कि इस हमले के पीछे कोई आतंकी साज़िश भी हो सकती है। इसी बीच न्यू यॉर्क पुलिस के हवाले से जो खबर सामने आई है कि उसके मुताबिक स्टेशन के पास से कोई भी विस्फोटक नहीं मिला हालांकि स्टेशन और उसके आस पास के इलाक़ों में पुलिस चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।
इसी बीच न्यूयॉर्क प्रशासन ने खबर दी है कि इस वारदात के बाद से तमाम मेट्रो सर्विस को रोक दिया गया है। और सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतज़ाम और पुख़्ता करने के साथ साथ तलाशी का काम तेज़ कर दिया गया है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कपड़ों में थे नक़ाबपोश
US Crime News : फिलहाल पुलिस ने ब्रुकलिन से मैनहटन तक की मेट्रो सर्विस को पूरी तरह से रोक दिया है। पुलिस विभाग इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि जो हमलावर ब्रुकलिन सब स्टेशन पर गैस मास्क पहन कर पहुँचे उन्हें वहां तक पहुँचने का रास्ता कैसे मिला। इसके अलावा ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि जिन दो हमलावरों ने फायरिंग और धमाके की वारदात को अंजाम दिया है क्या वो दो ही थे या फिर उनके और भी साथी ऐसी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
बहरहाल इस वक़्त न्यू यॉर्क में दहशत फैली हुई है । न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल के मुताबिक न्यूयॉर्क प्रशासन न्यू यॉर्क पुलिस महकमे के साथ मिलकर काम कर रहा है।
इसी बीच धमाके और फायरिंग की वारदात करने वाले दहशतगर्दों के बारे में जो इत्तेला मिली है वो भी बेहद चौंकाने वाली है। जिन नक़ाबपोशों ने इस वारदात को अंजाम दिया वो कंस्ट्रक्शन कंपनी के कपड़े पहने हुए थे। प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि दहशत फैलाने वालों ने किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से कपड़ों की चोरी की और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दे दिया।
ADVERTISEMENT