न्यूयॉर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर HATE CRIME, सिख टैक्सी ड्राइवर की पगड़ी उछाली

सिख की पगड़ी उछाली, USA में सिख नौजवान के साथ बेअदबी, टैक्सी ड्राइवर के साथ मार पिटाई, हेट क्राइम, HATE CRIME AGAINST SIKH, LATEST CRIME NEWS IN USA, READ MORE CRIME NEWS IN HINDI IN CRIME TAK

CrimeTak

15 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ हाथापायी

LATEST WORLD CRIME IN HINDI: अमेरिका के न्यू यॉर्क (NEW YORK) में हेट क्राइम (HATE CRIME) का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिसमें एक भारतीय सिख टैक्सी ड्राइवर के साथ बेअदबी की गई और उसको गाली देकर उसकी पगड़ी उछाल दी गई।

असल में ये क़िस्सा तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। उस वायरल वीडियो में न्यू यॉर्क के JFK इंटरनेशनल एयरपोर्ट (INTERNATIONAL AIRPORT) के बाहर 26 साल के एक भारतीय सिख नौजवान टैक्सी ड्राइवर पर कुछ अमेरिकी लोग हमला करते दिखाई दे रहे थे। इस हाथापायी के दौरान वीडियो में ही दिखाई दिया कि उन लोगों ने सिख नौजवान की पगड़ी को उछाल दिया था।

सोशल मीडिया पर हेट क्राइम

HATE CRIME IN AMERICA :नवजोत पाल कौर ने अपने सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) में अपने ब्लॉग (BLOG) में ये वीडियो साझा किया है। चश्मदीदों का यहां तक कहना है कि सिख नौजवान पर हमला करने वाले उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे और उसको उसके देश धर्म के बारे में भला बुरा कह रहे थे।

ये वीडियो किसने लिया इसकी पहचान तो पुख्ता नहीं हो सकी। अलबत्ता ये जरूर सामने आया है कि जिस वक़्त ये हंगामा हो रहा था उसी समय एयरपोर्ट के पास से गुज़र रहे कुछ लोगों ने मोबाइल से इसका वीडिया बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।

भारतीय अधिकारी चिंतित

CRIME AGAINST INDIAN IN HINDI :इस घटना के बारे में अमेरिकी अधिकारियों के साथ साथ वहां मौजूद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी अफसोस जाहिर किया है। भारतीय अधिकारी अमेरिकी प्रशासन के लोगों से घटना की जांच की मांग कर रहे हैं और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की भी मांग की गई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp