दीवार से लेकर टॉयलट तक,अलीगढ़ में जिन्ना की तस्वीर को लेकर क्यों मचा है बवाल?

new controversy erupt on jinnah amu photograph

CrimeTak

13 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

अब देश के सबसे बड़े सूबे में चुनाव की सुगबुगाहट शुरु होते ही दोबारा जिन्न के नाम पर वोटों की फसल काटने की तैयारी की जा रही है। इस बार जिन्ना के नाम पर बवाल फैलाने की शुरुआत की है अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी ने, शिवांग ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के स्टूडेंट हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर के विरोध का अजीब तरीका निकाला है। शिवांग तिवारी ने विरोध करते हुए जिन्ना की तस्वीरें पब्लिक टॉयलेट में लगा दी हैं।

शिवांग तिवारी की मानें तो जिन्ना की तस्वीर की असली जगह एएमयू के स्टूडेंट हॉल की दीवार नहीं बलकि टॉयलेट की सीट है। शिवांग के मुताबिक जिन्ना की जिद की वजह से ही भारत के टुकड़े हुए जिसमें लाखों लोग मारे गए और हिंदू-मुस्लिम फसाद की नींव रखी गई।

एएमयू हाल से तस्वीर हटाने की मांग भी की गई, हालांकि हिंदुवादी संगठन कई दिन से एएमयू के हॉल से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग कर रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक एएमयू स्टूडेंट यूनियन हॉल से जिन्ना की तस्वीर जब तक नहीं हटाई जाएगी तब तक इसी तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता ने इस मामले को लेकर कह रहें है कि कहीं न कहीं फिर भाजपा जिन्ना की तस्वीर का मामला उठाकर एएमयू की छवि को खराब करना चाहती है।

एएमयू को विवाद बढ़ाने और देश के अंदर नफरत फैलाने के लिए भाजपा इस्तेमाल करती है। 2022 चुनाव के लिए एएमयू को निशाने पर लिया जा रहा है।

भाजपा इस बात का जिक्र क्यों नहीं करती कि टू नेशन थ्योरी की बात तो सावरकर ने भी की थी। एएमयू अपनी पढ़ाई के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और उसे बदनाम ना किया जाए।

जिन्ना के इस मामले में एएमयू का छात्रसंघ भी कूद पड़ा है। एएमयू के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कहा कि जिन्ना की भाजपा वालों को तब याद आती है जब चुनाव नजदीक होता है। 2022 का चुनाव करीब है तो भाजपा वालों को जिन्ना याद आ रहे हैं ।

एएमयू छात्रसंघ के मुताबिक उत्तर प्रदेश और केन्द्र में बीजेपी की सरकार है । क्यों जिन्ना की तस्वीर सरकारी आदेश देकर यूनीवर्सिटी से हटाई नहीं जाती है। छात्रसंघ के मुताबिक वो फोटो पैक कर प्रधानमंत्री तक पहुंचा देते हैं वो इस फोटो को पाकिस्तान भिजवा दें।

छात्रसंघ का आरोप है कि भाजपा केवल और केवल जिन्ना विवाद को हवा देकर साल 2022 के चुनाव में वोट पाना चाहती है वैसी भी जिन्ना हमारा इतिहास है आस्था नहीं है।

इस मामले में किसी भी ओर से पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत नहीं दी गई है लेकिन जिस तरह से जिन्ना का मामला जोर पकड़ रहा है आने वाले वक्त में कोर्ट-कचहरी तक पहुंचने की पूरी संभावना है।

    follow google newsfollow whatsapp