Nepal: विमान के बाद हेलीकॉप्टर हादसे से दहला नेपाल, काठमांडू के पास क्रैश, 4 चीनी नागरिक मारे गये

Nepal News: नेपाल में प्लेन हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर नेपाल में एक हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. 

CrimeTak

• 08:26 PM • 07 Aug 2024

follow google news

Nepal News: नेपाल में प्लेन हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर नेपाल में एक हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा नेपाल के नुवाकोट जिले में हुआ है. एयर डायनेस्टी का एक हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. इसमें बैठे चार लोगों की जान चली गई.

उड़ान के तीन मिनट बाद संपर्क टूटा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भयानक हादसा नुवाकोट जिले के शिवपुरी में हुआ. हेलीकॉप्टर ने रसुवा के लिए उड़ान भरी थी और इसमें चार चीनी नागरिक समेत पांच लोग सवार थे. कैप्टन अरुण मल्ला पायलट के रूप में मौजूद थे. टेकऑफ के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया. कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई.

कैसे हुआ हादसा?

खबरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ. इसमें पांच लोग सवार थे और यह काठमांडू से उड़ान भरकर रसुवा की ओर जा रहा था. नुवाकोट जिले के सूर्य चौर-7 में हेलीकॉप्टर एक पहाड़ी से टकरा गया और उसमें आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया था और कुछ देर की तलाश के बाद यह दुर्घटनाग्रस्त मिला.

पहले भी हुआ था हादसा

यह पहली बार नहीं है जब नेपाल में हादसा हुआ है. 24 जुलाई को भी नेपाल में एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई थी और उसमें सवार 19 यात्रियों में से 18 की मौत हो गई थी, जिसमें बच्चे भी शामिल थे.

    follow google newsfollow whatsapp