ठाणे से संवाददाता शिव शंकर तिवारी की रिपोर्ट
रुठी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए सजाई ज़िंदा बेटे की अर्थी बेटी को लटकाया फांसी पर.....
Mumbai man plotted fake death of children to call back angry wife
ADVERTISEMENT
11 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
हालांकि उसकी इस तरकीब की वजह से उसकी बेटी की जान खतरे में आ गई। बीवी का तो पता नहीं आई या नहीं लेकिन ये शख्स जरुर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। मुंबई के कुरार इलाके में सुचित गौड़ अपने परिवार के साथ रहता था। नशे के आदी 33 साल का सुचित नशा करने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों को पीटा करता था। उसकी 13 साल की एक बेटी है और 8 साल का बेटा है।
ADVERTISEMENT
रोज की मारपीट और नशे की आदत से तंग आकर दो साल पहले उसकी पत्नी मुंबई से अपने गांव चली गई। साथ में वो अपने बच्चों को भी ले गई ताकि उनका पालन पोषण किया जा सके। थोड़े दिन तो सुचित को भी ये आजादी पसंद आई लेकिन पत्नी और बच्चों की याद उसे सताने लगी।
उसने कई बार पत्नी को फोन किया लेकिन पत्नी ने शर्त रख दी थी कि जब तक वो अपनी नशे की आदत को नहीं छोड़ेगा वो वापस लौटकर नहीं आएगी। सुचित ने बहुत कोशिश की लेकिन पत्नी कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थी।
कुछ दिन पहले सुचित बीवी के पास गया और फिर उसे मुंबई लौटने के लिए कहा लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई तो वो बच्चों को लेकर मुंबई आ गया।
अब वो कैसे भी पत्नी को वापस मुंबई बुलाना चाहता था। ऐसे में उसके दिमाग में एक आइडिया आया। 7 अगस्त की सुबह उसने अपने 8 साल के बेटे को जमीन पर लिटा दिया और उस पर कफन और माला डाल दी मानो वो मर गया हो।
इसके बाद सुचित ने अपने बेटे की जिंदा लाश की कई तस्वीरें ली। बेटे के फोटो लेने के बाद उसने अपनी बेटी को बुलाया। उसने बेटी को पंखे के नीचे बाल्टी रखकर खड़ा कर दिया।
इसके बाद उसने बेटी के गले में फांसी का फंदा डाल दिया और इसके बाद उसे फांसी पर लटकने की एक्टिंग करने को कहा। बेटी ने वैसा ही किया, सुचित ने उसकी भी कई फोटो खींची।
दोनों बच्चों की फोटो खींचने के बाद उसने ये सभी फोटो पत्नी को भेज दी और लिखा की बेटे की मौत हो गई है और इसी सदमे में बेटी ने खुद को फांसी पर लटका लिया। हालांकि बेटी की फोटो से वो संतुष्ट नहीं था । वो फोटो में फांसी की और फील चाहता था।
उसने बेटी को कहा कि वो अपने पैरों के नीचे रखी बाल्टी को हटा दे और थोड़ी देर सचमुच फांसी पर लटकने की एक्टिंग करे। अगर उसका दम घुटता है तो वो उसे बचा लेगा। 13 साल की बच्ची डर गई और उसने अपने पिता की बात मानने से इंकार कर दिया।
बेटी के इंकार पर पिता ने पंखा चालू करने की धमकी दी। इस पर बेटी ने *पापा अभी मुझे नही मरना है* *मुझे जाने दो* कहकर चिल्लाना शुरु कर दिया।
बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने कमरे के अंदर झांका तो हैरान रह गए। जैसे तैसे उन्होंने बच्चों को पिता के चुंगल से निकाला और इस बात की इत्तिला पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचित को बेटे और बेटी के हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT