सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की ये 'बेस्ट फ्रेंड' उनके जाने के बाद बेहाल है, उसे अब समझ नहीं आ रहा है कि वो अब क्या करेगी। ये 'बेस्ट फ्रेंड' कोई और नहीं बल्कि खुद सिद्धार्थ की मां है, उनका नाम है रीता शुक्ला (Sidharth Shukla mother Rita Shukla) सिद्धार्थ अपनी मां के बहुत करीब थे। कुछ साल पहले पिता की मौत हो जाने के बाद मां रीता शुक्ला ने अकेले ही पाला था। लेकिन मां को क्या पता था कि जिस लाडले में वह अपने बुढ़ापे का सहारा देख रही थीं, वो उन्हें यूं अकेला छोड़ जाएगा।
सिद्धार्थ की मौत के बाद उनकी इस 'बेस्ट फ्रेंड' का क्या होगा?
Sidharth Sukla के निधन के बाद उनकी बेस्ट फ्रेंड क्या होगा, अपनी माँ को सिद्धार्थ best friend मानते थे, Read the latest top news, crime news in Hindi and crime stories on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
02 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
सिद्धार्थ शुक्ला ने देखा था कि पिता के जाने के बाद कैसे मां ने उन्हें और पूरे परिवार को पाला था और किन-किन मुश्किलों का सामना किया था। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने मां के स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा था, कि जब 15-16 साल पहले पापा का निधन हुआ तो ऐसा लगा जैसे हमारे सिर से छत छिन गई है। लेकिन मेरी मां एक पहाड़ की तरह मजबूत बनी रही। उन्होंने खुद को कभी टूटने नहीं दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक बावजूद उसके मां ने तीनों बच्चों को ढंग से पाला और हमारी सारी डिमांड पूरी कीं, अपनी कई इच्छाओं की कुर्बानी दी।
ADVERTISEMENT
सिद्धार्थ शुक्ला भले ही बाहरी दुनिया के लिए एकदम टफ रहे हों, लेकिन जब भी मां की बात आती थी तो वो मोम की तरह पिघल जाते थे। सिद्धार्थ तीनों भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और इसलिए मां के लाडले थे। छोटे थे तो इसलिए बहनों के साथ खेल भी नहीं पाते थे। तब मां उन्हें अपने पास रखतीं और ढेर सारा वक्त साथ में बितातीं। सिद्धार्थ ने बताया था कि वो मां से एक सेकंड के लिए भी दूर नहीं रह पाते थे। इसीलिए मां जब रोटी भी बनाती तो एक हाथ में बेलन रहता और एक तरफ गोद में सिद्धार्थ। सिद्धार्थ भले ही घर में सबसे छोटे रहे हों, लेकिन वो मां के बेस्ट फ्रेंड बन गए।
ADVERTISEMENT