Mexican Actress Tania Mendoza was killed in a shooting :
मेक्सिको की जानी-मानी अभिनेत्री तानिया मेंडोजा की गोली मारकर हत्या
World crime news : मेक्सिको में एक्ट्रेस तानिया मेंडोजा Tania Mendoza की गोली मारकर हत्या Read more crime news on crimetak.in website
ADVERTISEMENT
18 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
मेक्सिको में एक महिला सिंगर और एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस समय हुई जब वह अपने 11 साल के बेटे को लेने के लिए एक फुटबॉल एकेडमी के बाहर इंतजार कर रही थी उसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले मंगलवार यानी 14 दिसंबर को हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिकन अभिनेत्री तानिया मेंडोजा मोरेलॉस के कुर्नवाका शहर में रहती थीं.
ADVERTISEMENT
म
घटना वाले दिन उनका बेटा रोजाना की तरह शहर के ही एक फुटबॉल अकैडमी में प्रैक्टिस करने गया था. तानिया अपने बेटे को लेने के लिए एकेडमी के बाहर खड़ी थी वह उसके आने का इंतजार कर रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और एक बदमाश ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में इलाज के दौरान एक्ट्रेस की मौत हो गई इस घटना से मेक्सिको में हड़कंप मच गया क्योंकि यह कोई पहली बार नहीं था जब इस एक्ट्रेस पर हमला किया गया
बताया जाता है कि तानिया मैं 19 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और पिछले 10 साल से ज्यादा समय से सिंगर भी थी वह तक पांच बड़े एल्बम भी जारी कर चुकी हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में भी एक्ट्रेस उनके हस्बैंड और 6 महीने के बच्चे का अपहरण किया गया था उस समय इन्हें कार समेत अगवा कर लिया गया था काफी पिटाई के बाद कई घंटे बाद इन्हें छोड़ा गया था. इसके अलावा भी इन पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके थे लेकिन इस बार हुए हमले में उनकी मौत हो गई
मेक्सिको में महिलाओं की इरादतन हत्या एक बड़ी समस्या बनी हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल देश में हर दिन कम से कम 10 महिलाओं की हत्या हुई है. मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि पीड़ितों में से लगभग हर तीसरी महिला की हत्या उनके जेंडर की वजह से की गई. यानी जानबूझकर महिलाओं की ही हत्या की गई.
ADVERTISEMENT