MADHYA PRADESH CRIME NEWS
भैंस ने नहीं दिया दूध तो मालिक शिकायत लेकर पहुंच गया थाने!
CHAMBAL भैंस ने नहीं दिया दूध तो मालिक भैंस को लेकर पहुंच गया POLICE STATION पुलिस ने की भैंस के मालिक की समस्या का समाधान visit crimetak.in for crime news
ADVERTISEMENT
15 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
भिंड पुलिस के पास एक ऐसा अजीबोगरीब मामला आया है जिसे देखकर पहले तो भिंड पुलिस ने अपना माथा पकड़ लिया। इसके बाद भिंड पुलिस ने इस मामले को बड़ी तरीके से सुलझाया। दरअसल भिंड जिले के नया गांव में रहने वाला बाबूराम शनिवार को अपनी भैंस की शिकायत लेकर नया गांव थाने पर पहुंच गया। बाबू राम ने नयागांव थाना पुलिस को बताया कि उसकी भैंस उसे दूध नहीं निकालने देती है।
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं बाबूराम ने बाकायदा इसका लिखित में एक आवेदन भी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बाबूराम को समझाया तो उसके बाद बाबूराम वापस चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह अपनी भैंस को लेकर ही थाने पर पहुंच गया। भैंस ले जाकर थाने पर बांधी और पुलिस वालों से बोला कि मुझे मेरी भैंस का दूध निकलवाने में मदद करो।
यह देख कर नया गांव थाने की पुलिस भी समझ गई कि मामला इतना आसान नहीं है। इसके बाद नयागांव थाना पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर की मदद लेकर बाबूलाल को भैंस का दूध निकालने के तरीके बताए।
इसके साथ ही भैंस को कोई बीमारी के लक्षण तो नहीं है इस बात की भी जानकारी दिलवाई गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर बाबूलाल को कोई समस्या आती है तो वे उसकी मदद जरूर करेंगे।
बाबूलाल का कहना था कि उसकी भैंस पर किसी ने काला जादू कर दिया जिसकी वजह से भैंस उसे दूध नहीं निकालने देती और पुलिस उस शख्स को ढूंढने में मदद करे जिसने भैंस पर काला जादू किया है।
बाबूराम की बात सुनकर पुलिस ने भी सिर पकड़ लिया लेकिन बाबूराम की अजीब समस्या का समाधान निकालने के लिए पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टर का सहारा लिया जिसकी मदद से बाबूराम की समस्या सुलझाई गई।
इस अजीबोगरीब शिकायत की खबर जब आला अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने भी नया गांव थाने की पुलिस की सराहना की जिन्होंने पुलिसिया रौब जमाते हुए बाबूराम को थाने से भगाया नहीं बलकि फर्ज निभाते हुए पुलिस थाने पहुंचे बाबूराम की शिकायत को ना केवल दूर कर दिया बलकि भविष्य में भी उसकी मदद करने का वादा कर उसे थाने से रुक्सत किया।
ADVERTISEMENT