पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शख्स रातों रात मशहूर हो गया है, इसे सेल्फ मेड बिलियनेयर कहा जा रहा है, इस शख्स का नाम है जॉनी। जानी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिये पैसे कमाए थे, अब उसने अपनी प्रेमिका के बेडरुम में उसके बेड पर लेटकर नए तरीके से 10 अरब रुपए कमाए। आज आलम ये है कि जॉनी की गिनती ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि उसने ये संपत्ति अपने पूर्वजों से पाई। बल्कि उसने 2020 में जब लॉकडाउन लगा था, तब वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बनाया था, इसी ऐप के जरिये उसने ये अकूत दौलत बनाई है।
Viral News: बिना शादी के 'हनीमून' मनाने गए ब्वॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड ने 'सुहागरात' पर ऐसा क्या कर दिया कि ब्वॉयफ्रेंड बन गया अरबपति?
बिना शादी के 'हनीमून' मनाने गए ब्वॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड ने 'सुहागरात' पर ऐसा क्या कर दिया कि ब्वॉयफ्रेंड बन गया अरबपति, Read more crime news Hindi, world news, viral video and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
28 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
ADVERTISEMENT
Hopin नाम के इस ऐप के लिए जॉनी ने पहले फंड जमा किया, उसके बाद ऐप को बनाकर उसने भरपूर पैसे कमाए। मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट जॉनी को इस ऐप का आइडिया कोविड से 2 साल पहले ही आ गया था, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपना प्लान जमीन पर उतार पाता इसलिए वो धीरे-धीरे इस ऐप पर काम करने लगा। 2018 में लंदन में अपनी प्रेमिका के बेडरुम में लेटे हुए उसने इस ऐप की कोडिंग की, ये कोडिंग ज़ूम कॉल की तरह ही है। इसमें आप लाइव वीडियो कॉल्स कर सकते हैं, साथ ही ये ऑर्गनाइजेशन के स्टाफ को रिमोट नेटवर्क पर काम करने का मौका देता है।
एप के लांच होने के सालभर बाद इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोग यूज करते हैं, जिसकी वजह से इसकी वैल्यू 4 खरब 12,46,79,57,000 यानी करीब 1247 करोड़ रुपए से ज़्यादा हो चुकी है। इस ऐप के यूजर्स में अमेरिकन एक्सप्रेस और हेवलेट पैकर्ड भी शामिल हैं। इस ऐप की वजह से जॉनी की गिनती संडे टाइम्स रिच लिस्ट में 113वें नंबर पर होती है, अपनी कामयाबी की वजह जॉनी काम के प्रति ईमानदारी को बताते हैं। उन्होंने कहा कि अपने दोस्तों के लिए वो काफी बोरिंग हैं, वो ना ड्रिंक करते हैं ना पार्टी करते हैं, ऐसा कुछ भी उन्हें पसंद नहीं है।
अब जॉनी ने अचानक से 10 अरब रुपए कमा लिए हैं, उन्होंने कंपनी के कुछ स्टेक बेचे हैं। इसके जरिये उनकी काफी कमाई हो गई है, ऐप के बारे में जॉनी का कहना है कि इस ऐप की वजह से लोगों को मीनिंगफुल कनेक्शन बनाने का मौका मिला है। लोग लाइव इवेंट्स को और अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैं, उन्हें उम्मीद है कि आगे वो इस ऐप में और भी ऐसे कई फीचर्स ऐड करेंगे, जिससे लोगों को ये ऐप इस्तेमाल करना और सुविधाजनक लगेगा।
ADVERTISEMENT