उड़ते हवाई जहाज में ऐसे घुस आया ये जहरीला सांप, मचा हड़कंप फिर ऐसे हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Snake in AirAsia Flight: विमान में सांप को देखकर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. विमान के पायलट ने तुरंत ही विमान को डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) का फैसला लिया.

CrimeTak

14 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Snake In Plane: कल्पना कीजिए कि आप पहली बार हवाई जहाज में यात्रा कर रहे हैं और अगर आपको उड़ान के दौरान सांप दिखाई दे तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है आप दहशत में चीखने-चिल्लाने लगेंगे. तब आप सोचेंगे कि उड़ान के अंदर सांप कैसे आ सकता है.

Snake in AirAsia Flight: लेकिन इन दिनों ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फ्लाइट में सांप को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह अजीबोगरीब घटना 10 फरवरी को एयर एशिया की फ्लाइट में हुई, जब विमान ने मलेशिया के कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी. पायलट ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जिस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं.

Snake Viral Video : मलेशिया में हवाई यात्रा के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब विमान में सवार यात्रियों को सांप दिखाई दिया. विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को अचानक केबिन की रोशनी के पास एक बड़ा सांप दिखाई दिया. यात्रियों के बीच सांप को देखकर अफरातफरी का माहौल हो गया.

Today Viral News : विमान के पायलट ने तुरंत विमान को डायवर्ट किया और इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया. एयरएशिया की उड़ान संख्या एके 5748 कुआलालंपुर से तवाउ उड़ान पर थी. एक विशालकाय सांप को केबिन की रोशनी में यात्रियों के ऊपर से फिसलते देख पायलट को तुरंत विमान को डायवर्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

विमान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन लिओंग टीएन लिंग ने बताया है कि वो एयरएशिया इस घटना से अवगत हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है जो समय-समय पर किसी भी विमान में हो सकती है. मुख्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक एयर एशिया के फ्लाइट (AirAsia Flight) को डायवर्ट करने का फैसला एहतियाती कदम के तौर पर लिया गया था. कैप्टन लियोंग ने इस बात की भी पुष्टि की है कि विमान में सांप मिलने की इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि इस बारे में उन्होंने नहीं बताया कि सांप का क्या हुआ.

पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा और अन्य कारणों से विमान को डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया. हालांकि ये पता भी नहीं चल पाया है कि सांप कैसे विमान में आ गया. इससे पहले एरोमैक्सिको उड़ान के दौरान भी विमान में सांप मिलने से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पायलट को मजबूर होना पड़ा था.

    follow google newsfollow whatsapp