Maharashtra: सुशांत राजपूत और सालियान की मौत के संबंध में आदित्य ठाकरे का ‘नार्को टेस्ट’ होना चाहिए: राणे

Nagpur News: राणे ने विधान भवन परिसर के बाहर मीडिया से कहा कि आदित्य ठाकरे का 'नार्को टेस्ट' (नार्कोएनालिसिस टेस्ट) किया जाना चाहिए ताकि उनकी (राजपूत और सालियान की) मौत का सच सामने आ सके।

CrimeTak

22 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Nagpur News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक (MLA) नितेश राणे ने अभिनेता (Actor) सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत (Death) के सिलसिले में एकनाथ शिंदे धड़े के लोकसभा सांसद राहुल शेवाले की तरफ से लगाए गए आरोपों के आधार पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे का “नार्को टेस्ट” कराने की बृहस्पतिवार को मांग की।

राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में हर बार ठाकरे का नाम क्यों आता है, यह पूछे जाने पर राणे ने कहा कि शेवाले के आरोपों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि वह लंबे समय तक ठाकरे परिवार के करीबी थे।

राणे ने विधान भवन परिसर के बाहर मीडिया से कहा कि आदित्य ठाकरे का 'नार्को टेस्ट' (नार्कोएनालिसिस टेस्ट) किया जाना चाहिए ताकि उनकी (राजपूत और सालियान की) मौत का सच सामने आ सके। सालियान (28) ने आठ जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में कथित तौर पर बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 14 जून को बांद्रा इलाके में राजपूत के अपार्टमेंट में उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था।

    follow google newsfollow whatsapp