Karnataka crime news: मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) के सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 1.36 करोड़ रुपये कीमत का 2.468 किलोग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
Mangaluru Crime News: मंगलुरु हवाईअड्डे पर 1.36 करोड़ रुपये का सोना जब्त
मंगलुरु हवाईअड्डे पर 1.36 करोड़ रुपये का सोना जब्त
ADVERTISEMENT
15 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, तस्करी के प्रयास के अलग-अलग दो मामलों में ये सोने की बरामदगी की गयी है । इसमें कहा गया है कि दोनों मामलों में यात्री दुबई से यहां पहुंचे थे । बयान में कहा गया है कि पहले मामले में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने 86.89 लाख रुपये कीमत के 1.684 किलोग्राम 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना(Gold) जब्त किया ।
ADVERTISEMENT
इसके अनुसार दुबई(Dubai) से आयी महिला यात्री ने अंडरगारमेंट्स और सैनिटरी पैड में इन्हें छिपाया था। बयान में कहा या है कि एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने वाले एक यात्री के पास से 49.74 लाख रुपये कीमत का 24 कैरेट शुद्धता वाला 964 ग्राम सोना जब्त किया। इसमें कहा गया है कि पाउडर के रूप में शरीर में छिपाकर सोने की तस्करी करने का प्रयास किया गया था।
ADVERTISEMENT