ट्रेन में अंडरवियर पहनकर टहल रहे थे नीतिश कुमार के विधायक,लोगों ने दौड़ाया तो पकड़ा दूसरा डिब्बा

jdu mla roamed in underwear in train

CrimeTak

03 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

विधायक जी को ना इस बात की चिंता थी कि वो एक जन प्रतिनिधि है और उनका बर्ताव भी संयमपूर्ण और तमीज-तहजीब के दायरे में होना चाहिए। लेकिन विधायक जी को क्या सूझी कि एक बार ट्रेन के बाथरुम में कपड़े बदलने क्या गए अंडरवियर-बनियान पहनकर ही ट्रेन में ऐसे टहलने लगे मानो अपने घर के बेडरुम में टहल रहे हों।

पूरा मामला 2 सितंबर का है जब जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल पटना से दिल्ली की ओर आ रहे थे। विधायक गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सवार थे और उनके साथ उनके कुछ जानकार भी इस ट्रेन में सवार थे। ट्रेन के ही कूपे के सीट नंबर 13,14 और 15 विधायक जी और उनके साथ चल रहे लोगों के लिए बुक थी।

जब विधायक गोपाल मंडल ट्रेन के बाथरुम से अंडरवियर बनियान पहनकर आए तो ट्रेन की 22-23 नंबर के यात्री प्रहलाद पासवान ने विधायक गोपाल मंडल के इस पहनावे पर आपत्ति जताई। यात्री ने कहा कि इस ट्रेन में केवल वो अकेले सफर नहीं कर रहे हैं लिहाजा उनका पहनावा शालीन होना चाहिए क्योंकि उस कूपे में महिलाएं भी सफर कर रही थीं।

बस इस बात पर गोपाल मंडल बिगड़ गए और वो प्रहलाद पासवान को भला-बुरा कहने लगे। विधायक की बदतमीजी देखकर बाकी यात्री भी लड़ाई में कूद पड़े । फिर दोनों तरफ से जमकर हंगामा हुआ। जब इस बात की खबर RPF को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए और जैसे-तैसे विधायक जी और बाकी यात्रियों के बीच की लड़ाई शांत कराई।

इसके बाद पुलिस विधायक गोपाल मंडल को A-1 कूपे में लेकर चली गई। इस मामले में यात्री प्रहलाद पटेल की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। लिहाजा मामला रफा-दफा मामला जा रहा है लेकिन पुलिस के मुताबिक अगर उन्हें बाद में भी विधायक के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो वो कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं करेंगे।

विधायक गोपाल मंडल पहली बार विवादों में नहीं आए हैं बलकि इससे पहले भी नीतिश कुमार की पार्टी के नगीने अपनी हरकतों से पार्टी को शर्मिंदा कर चुके हैं। हाल में ही इन्हीं विधायक गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन जब पार्टी ने डोर खींची तो तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम पर सारे लगाए इल्जाम वापस ले लिए बलकि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई लव यू तक बोल डाला।

    follow google newsfollow whatsapp