पति ने पत्नी के साथ ऐसा क्या कर दिया कि मिली 8000 साल क़ैद-ए-बामुशक्कत!

ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स को अपनी बीवी से तलाक लेना पड़ा महंगा, इज़रायल की कोर्ट ने उसे 8000 साल कैद की सज़ा सुना दी, Read crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़), क्राइम स्टोरी and viral video on CrimeTak.in

CrimeTak

29 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले शख्स ने इज़रायल की एक लड़की से शादी की, कुछ दिन साथ रहने के बाद जब दोनों की नहीं बनी और दोनों के बीच तलाक की स्थिति आई तो इज़रायल की कोर्ट ने उसे 8000 साल तक कैद की सज़ा सुना दी। तलाक के कानून को लेकर अलग-अलग देशों के अपने कानून होते हैं, अक्सर इन्हें लेकर 5-10-20 साल की सज़ा होती है। लेकिन अगर किसी को तलाक के बदले उसकी उम्र से ज्यादा की सज़ा सुना दी जाए, तो केस अजीब हो जाता है। एक ऑस्ट्रेलियन शख्स को इज़रायल की कोर्ट ने 8000 साल तक इज़रायल में रहने का आदेश दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले नॉम हुपर्ट नाम के शख्स को इज़रायल ने देश के अंदर ही रहने की सज़ा सुनाई है, इस शख्स का कुसूर ये है कि उसकी इज़रायली पत्नी ने उसके खिलाफ तलाक का केस फाइल किया है। इज़रायल की कोर्ट की दी हुई सज़ा के मुताबिक अब नॉम हुपर्ट 31 दिसंबर 9999 तक अपना देश छोड़कर कहीं और नहीं जा सकता। अगर वो ऐसा करना चाहता है तो उसे 3 मिलियन डॉलर देने होंगे, इतना ही नहीं हर महीने उसे बच्चों की परवरिश के लिए भी 5000 इज़रायली शेकेल्स देने होंगे।

इस शख्स की शादी इज़रायली महिला से हुई और वो साल 2012 से यहां एनालिटिकल कैमिस्ट के तौर पर एक फार्मा कंपनी में नौकरी करता है, इसी बीच उसकी पत्नी ने कोर्ट में उसके खिलाफ तलाक का केस कर दिया। अब इस सज़ा के तहत ये शख्स छुट्टियां मनाने और किसी दूसरे काम से भी बाहर नहीं जा सकता, सज़ा को लेकर कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने आवाज़ उठाई है। लेकिन अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, अगर ये सज़ा कायम रही तो इस शख्स को ज़िंदगी में कभी भी अपने वतन जाने का मौका नहीं मिल पाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp