Crime News : सिंगापुर में नए साल की पार्टी के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भारतीय 25 साल का युवक है. न्यू ईयर पार्टी के दौरान सेंटोसा रिसॉर्ट द्वीप पर सिंगापुर की महिला से छेड़छाड़
Crime News : सिंगापुर में एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार
Crime News Sexual Harassment : सिंगापुर में एक महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
चैनल न्यूज एशिया की खबर है कि सोमवार को सुब्रमण्यम मुरली मनोगरजोशी को गैर कानूनी अनधिकार प्रवेश करने, महिला का शील भंग करने और उसे गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोपों में आरोपित किया गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस को इस वारदात के होने के आधे घंटे के अंदर उसकी सूचना मिली और आरोपी को दो घंटे के अंदर पहचान गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने मुरलीमनोगरजोशी को सोमवार को हिरासत में भेज दिया । इस मामले की सुनवाई 30 जनवरी के लिए स्थगित कर दी गयी। खबर के अनुसार गैर कानूनी अनधिकार प्रवेश को लेकर उस तीन माह की कैद या 1500 डॉलर (सिंगापुरी ) जुर्माना हो सकता है या दोनों हो सकते हैं। बंधक बनाकर शील भंग करने के मामले में उसे तीन से 10 साल की कैद हो सकती है और बेंत से उसकी पिटाई की जा सकती है।
ADVERTISEMENT