कैदी के प्यार में पड़ गई महिला, दूसरे देश की जेल में बंद बॉयफ्रेंड से मिलने 7000 किमी दूर पहुंची

कैदी के प्यार में पड़ गई महिला, दूसरे देश की जेल में बंद बॉयफ्रेंड से मिलने 7000 किमी दूर पहुंची

CrimeTak

13 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

प्रेम कहानी सफल होती है, तो कई यह अधूरी रह जाती है. लेकिन, एक प्रेम कहानी ऐसी सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. क्योंकि, यह प्रेम कहानी में एक कैदी और महिला की है. तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला को हजारों मील दूर एक शख्स से प्यार हो गया. प्यार हो गया ये हैरानी करने वाली बात नहीं थी पर जिस शख्स से उसे प्यार हुआ है वो शख्स कई अपराध में जेल की सजा काट रहा है.

ब्रिटेने की रहने वाली केटी (Katie) ने राइट अ प्रिजनर डॉटकॉम (Woman Fell in Love with Prisoner) नाम की वेबसाइट पर एक कैदी को खत लिखना शुरु किया. मगर उसे कहां पता था कि खतों के साथ-साथ दोनों अपनी लॉव स्टोरी भी लिख रहे हैं.

द सन में छपी खबर के अनुसार केटी को 7 हजार किलोमीटर दूर अमेरिका की जेल मे बंद डैनी नाम के कैदी से प्यार हो गया. तब से केटी ने अपने और डैनी के नाम से क टिकटॉक अकाउंट बना डाला.

प्यार के चक्कर में ब्रिटेन से अमेरिका पहुंचीं केटी

केटी ने बताया कि धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से खतों के जरे प्यार करने लगे औरफिर उनके बीच वीडियो कॉल से भी कभी-कभी बात होने लगी. रिपोर्ट की मानें तो डैनी पर हथियार के साथ चोरी करने, गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का आरोप था जिसके बाद उन्हें 8 साल की सजा सुनाई गई थी. इनमें से डैनी 5 साल जेल में बिता चुका है. दोनों में इतना प्यार बढ़ गया कि केटी ने डैनी से मिलने का फैसला किया. वो ब्रिटेन से अमेरिका गईं और इस पूरी यात्रा के दौरान अपने अनुभव को टिकटॉक पर भी बताया

बॉयफ्रेंड के जेल से निकलने के बाद उससे शादी करना चाहती है महिला

अब महिला अपने बॉयफ्रेंड के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही हैं जिसके बाद दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया है. इस बीच डैनी ने केटी के लिए अपनी एक टी-शर्ट भेज दी है जिसे वो बहुत संभाल कर रखती हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग कपल की बहुत तारीफ कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp