World Crime News: जॉर्जिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी पांच साल की बच्ची को सेक्स के लिए बेच दिया. बाद में जिस शख्स ने महिला से बच्ची को खरीदा था, उसी ने उस बच्ची का मर्डर कर दिया. 'डेली मेल' में छपी एक खबर के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को 35 वर्षीय क्रिस्टी सिपल को अरेस्ट किया है. उस पर मानव तस्करी और हत्या का आरोप लगाया गया है.
सेक्स के लिए मां ने 5 साल की बेटी को बेचा, फिर जो हुआ वो जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे
सेक्स के लिए मां ने 5 साल की बेटी को बेचा, फिर जो हुआ वो जानकर आपके, Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, photos and viral videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
04 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
पुलिस के मुताबिक, क्रिस्टी सिपल ने अपनी बेटी कैमेरी हॉलैंड को चंद रुपयों के लिए एक शख्स को बेच दिया था. उन्होंने बताया कि उन्हें कैमेरी का शव अलबामा के फिनिक्स शहर में स्थित एक सुनसान घर के अंदर पड़ा मिला था. उसकी कुछ समय पहले ही गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी.
ADVERTISEMENT
गिरफ्तार होने से पहले क्रिस्टी ने WTVM-TV को बताया था कि उसकी बेटी के गुमशुदा होने और उसके मर्डर में उसका कोई हाथ नहीं है. उसने कहा, ''मैं एक मां हूं. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. वो मेरी जिंदगी थी और मैं उसी की खातिर जी रही थी. मेरे तीन बेटे भी हैं. लेकिन मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी.''
क्रिस्टी ने कहा कि उसके पति कोरी हॉलैंड के पास कैमेरी की कस्टडी थी. और जब वह उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची तो उसके पति ने उसे वहां से बाहर निकाल दिया. क्रिस्टी ने मीडिया पर भी उसकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. क्रिस्टी ने कहा, ''मैं निर्दोष हूं. मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मीडिया ने भी मुझे इस हद तक बदनाम कर दिया है कि लोग मुझे दुष्ट औरत समझने लगे हैं.''
जबकि, पुलिस का कहना है कि क्रिस्टी ने जानबूझकर अपनी बेटी को एक शख्स को बेचा. आरोपी क्रिस्टी के अलावा पुलिस ने 37 वर्षीय जेरेमी ट्रेमाइन विलियम्स को भी गिरफ्तार किया है. उसी ने गला घोंटकर कैमेरी की हत्या की थी. पोस्टमॉम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि मर्डर से पहले कैरेमी के साथ यौन शोषण किया गया था.
वहीं, कैमेरी के पिता ने भी इन सबका जिम्मेदार क्रिस्टी को ही ठहराया. उन्होंने कहा, ''क्रिस्टी ने ऐसा करके हमें सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचाई है और उम्र भर का दर्द दिया है. लेकिन मुझे खुशी है कि पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. अब हम न्याय से बस एक कदम दूर हैं.''
ADVERTISEMENT