सुपारी किलर से हो गई गलती से मिस्टेेक! मारना था बीवी को मर गई साली

सुपारी किलर से हो गई गलती से मिस्टेेक! मारना था बीवी को मर गई साली husband tried to kill wife but murdered sister in law

CrimeTak

07 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Crime News in Hindi : एक मिसटेक कितनी भारी पड़ जाती है ये कोई वाशिंगटन केविन लुईस से पूछे, जिनके पैसे भी चलेगा, जेल भी हो गई। और जो काम होना था वो भी नहीं हुआ। हुआ दरअसल ये कि 34 साल का केविन लुईस अपनी बीवी अमांडा से इतना परेशान हो गया था कि उसने उसका कत्ल करने की योजना बनाई, इस बात की परवार किए बिना की अमांडा से उसकी तीन औलादें हैं। जिसके लिए उसने मोटी रकम देकर अपने चचेरे भाई जेराडॉन फेल्प्स को इस कत्ल की सुपारी दी। केविन ने अपने चचेरे भाई को इस काम के लिए 2400 अमेरिकी डॉलर दिए थे।

बात साल 2017 की है कत्ल की ये वारदात को अंजाम देने के लिए जेराडॉन घटना वाले दिन अमांडा के घर गया, उसने दरवाजा खटखटाया और दरवाजे के खुलते ही उसने पांच बार गोलियां दागी, गोली लगने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। उस वक्त अमांडा के तीन मासूम बच्चे भी घर में थे, हत्या को अंजाम देते ही जेराडॉन वहां से भाग निकला।

बाद में पता चला कि जेराडॉन ने जिसकी हत्या की, वो अमांडा नहीं बल्कि उसकी बहन अलीशा थी। अमांडा उस वक्त घर से बाहर बिजनेस ट्रिप पर गई थी, उसकी गैरहाजिरी में अलीशा अपनी बहन के तीन बच्चों की देखभाल कर रही थी।

World Crime News : इस मामले का जब खुलासा हुआ तो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, कोर्ट में सुनवाई चली और दोषियों को कठोर सजा सुनाई। कोर्ट ने पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाले केविन को 31.5 साल की जेल की सजा सुनाई और उसके चचेरे भाई को 15 साल की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने केविन को पत्नी और बच्चों से जीवन भर कोई संपर्क नहीं रखने का भी आदेश दिया। अमेरिका के वाशिंगटन में हत्या के इस चौंका देने वाले मामले में अब हत्यारों को अपना बचा हुआ जीवन तकरीबन जेल में ही बिताएंगे।

    follow google newsfollow whatsapp