honest thief story : आपको एक चोर की दिलचस्प कहानी से रू ब रू कराते है। अमेरिका के न्यू मैक्सिको में एक चोर घर में घुसता है, नहाता है, खाता है इतना ही नहीं शराब भी पीता है और 15 हजार रुपये छोड़कर चला जाता है।
'ईमानदार चोर' घर में घुसा, नहाया-खाया-शराब पी !
'ईमानदार चोर' घर में घुसा, नहाया-खाया-शराब पी !
ADVERTISEMENT
04 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये 'ईमानदार चोर' न्यू मैक्सिको के Santa Fe स्थित एक घर में खिड़की तोड़कर दाखिल हुआ था। उसके हाथ में एक राइफल थी। जिस वक्त वो घर में घुसा था उस वक्त घरवाले बाहर गए हुए थे। वो घर में रहा, खाना खाया, बीयर पी और कुछ देर के लिए सोया भी। जब घर के लोग लौटे तो उसे देखकर चौंक गए, लेकिन उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
मकान मालिक के मुताबिक, ये चोर इतना ज्यादा सभ्य था कि उसने पहले तो घरवालों से अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी और फिर कांच तोड़ने के लिए हर्जाने के तौर 15 हजार रुपये (200 डॉलर) भी दिए। ये सब करने के बाद वो वापस चला गया। जाते-जाते उसने घरवालों से कहा कि ये पैसे उस खिड़की की मरम्मत के लिए हैं, जो उसने आते वक्त तोड़ी थी। पर उसने ऐसा क्यों किया कि इस बात की जांच की जा रही है। हालांंकि उसका तर्क था कि वो आरोपियों से डर कर भाग रहा था, इसलिए घर में छिप गया था।
ADVERTISEMENT