गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस को एसयूवी से कुचला और 50 मीटर तक घसीटा, हालत गंभीर

गुरुग्राम में यातायात पुलिस के कर्मी को 50 मीटर तक घसीटा, एसयूवी से कुचला, हालत गंभीर

CrimeTak

30 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Gurugram News: गुरुग्राम में सामान्य वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने एसयूवी को रूकने को कहा लेकिन कार चालक ने ना सिर्फ उन्हें 50 मीटर तक घसीटा बल्कि उन्हें कुचल भी दिया। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर सेक्टर-52, आंबेडकर चौक पर हुई इस घटना में एएसआई हरप्रीत (35) का पैर टूट गया और अन्य कई गंभीर चोटें आयी हैं.

उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद कांस्टेबल सोमबीर की शिकायत पर सेक्टर 53 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    follow google newsfollow whatsapp