4 साल के अफेयर के बाद इंग्लैंड के रहने वाले 45 साल के थॉमस नट और 55 की डॉन वॉकर ने शादी रचाई, लेकिन ऐन सुहागरात पर डॉन वॉकर भाग खड़ी हुईं, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि डॉन वॉकर को सुहागरात पर भागना पड़ा। वो भी तब जब 4 सालों से वॉकर और थॉमस रिलेशन में थे और जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई की थी।
दूल्हे ने ऐसा क्या कर दिया की आधी सुहागरात में भाग खड़ी हुई दुल्हन!
groom-killed-bride-just-4-days-after-marriage
ADVERTISEMENT
03 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
दोनों ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए महीनों से प्लानिंग की थी, और आखिरकार रजिस्ट्री ऑफिस में दोनों ने शादी की थी।
शादी के बाद जब सुहागरात का मौका आया तो डॉन वॉकर घर से भाग चुकी थीं, लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। उनके भागने के बाद चार दिन बाद नई-नवेली दुल्हन डॉन वॉकर की लाश एक सुनसान इलाके में सूटकेस के अंदर मिली। डॉन वॉकर का शव वेस्ट यॉर्क, हैलिफैक्स के एक इलाके में झाड़ियों से मिला, जो वॉकर के घर के पास ही है।
हत्या का शक़ वॉकर के पति थॉमस पर लगा जा रहा है, आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस को अभी इस मामले में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस थॉमस को गिरफ़्तार कर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि सुहागरात पर डॉन वॉकर के घर छोड़कर भाग जाने से थॉमस बुरी तरह तिलमिला गया था और उसने गला घोंटकर डॉन वॉकर की हत्या कर दी।
52 साल की डॉन वॉकर ने बड़ी उम्मीदों से उम्र के इस पड़ाव पर शादी की थी, लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी कि इसका अंजाम मौत होगा। दोस्तों और रिश्तेदारों को समझ में नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच जो वॉकर की हत्या की वजह बन गई। डॉन वॉकर की मौत की जानकारी एक अनजान शख्स ने पुलिस को फोन पर दी थी, उसने बताया कि सुनसान इलाके में एक बड़ा सूटकेस पड़ा हुआ है जिससे बदबू आ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।
ADVERTISEMENT