Goa Crime News: गोवा में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत (EDM) महोत्सव (Festival) के दौरान आपराधिक (Criminal) गतिविधियों (Activities) को अंजाम देने पहुंचे 12 लोगों को राज्य के उत्तरी तटीय क्षेत्र में कई स्थानों पर मोबाइल फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Goa Crime: नए साल के जश्न में चोरों का आतंक, गोवा में गिरोह के 12 लोग गिरफ्तार
Goa News: दोनों गिरोह उत्तरी गोवा में चल रहे सनबर्न ईएमडी महोत्सव और आगामी नववर्ष समारोह के दौरान इस तरह के अपराधों को अंजाम देने के लिए गोवा पहुंचे थे।
ADVERTISEMENT
29 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
पोरवोरिम के पुलिस उपाधीक्षक विश्वेश करपे ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 30 लाख रुपये मूल्य के कुल 41 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। करपे ने कहा, ‘‘ कैलंगुट में एक पर्यटक द्वारा मोबाइल चोरी की शिकायत करने के बाद जांच शुरू हुई।
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। आगे की जांच में पता चला कि 12 लोगों के दो गिरोह फोन चोरी करने के लिए महाराष्ट्र से आए हैं। ’’ उन्होंने कहा कि हमने बागा और कैलंगुट इलाकों से सभी 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के द्वारा अपराध में इस्तेमाल की गई दो कारों को भी जब्त किया गया है। विश्वेश करपे ने कहा, ‘‘ ये दोनों गिरोह उत्तरी गोवा में चल रहे सनबर्न ईएमडी महोत्सव और आगामी नववर्ष समारोह के दौरान इस तरह के अपराधों को अंजाम देने के लिए गोवा पहुंचे थे।
ADVERTISEMENT