दारू पार्टी में लड़की ने कर लिया दोस्त का किडनैप! पुलिस को जब वजह पता चली तो उसने सिर पकड़ लिया

girl hostage her friend for drinking her wine in England दारू पार्टी में लड़की ने कर लिया दोस्त का किडनैप!

CrimeTak

11 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

इंग्लैंड के रॉयल लीमिंगटन स्पा शहर का ये मामला है, जहां क्लैरिटी कैनेडी नाम की एक लड़की ने शराब पार्टी के दौरान इस किडनैपिंग को अंजाम दिया। ये शराब पार्टी उसने खुद ही अपने जन्मदिन के मौके पर दी थी। जिसमें इसकी एक दोस्त क्रीडन शामिल हुई थी। हुआ दरअसल ये कि कैनेडी की उस दोस्त ने उसकी एक महंगी शराब की बोतल को पूरी पी डाला।

इस बात से अनजान कैनेडी की पार्टी चलती रही, थोड़ी देर बाद जब कैनेडी ने अपनी शराब की बोतल ढूंढी और वो उसे नहीं मिली। किसी ने बताया कि वो बोतल तो क्रीडन पी गई। जब बर्थडे गर्ल को इसका पता चला तो वो बुरी तरह नाराज हो गई। कैनेडी ने क्रीडन से बोतल के पैसे मांगे तो इसे लेकर दोनों में जमकर लड़ाई हो गई।

ये लड़ाई धीरे-धीरे इतना बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच कैनेडी दोस्त को खींचकर एक कमरे में बंधक बना लिया। पार्टी में आए कुछ लोगों को तो पता ही नहीं चल पाया कि मामला यहां तक पहुंच गया जबकि कुछ लोग बीच-बचाव में दिख रहे थे। वो उसे बार-बार उसे मारने की धमकी दे रही थी। इतना ही नहीं कैनेडी ने दोस्त के सिर पर शराब की खाली बोतल भी मार दी थी।

लोगों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दे दी और अगले दिन उसकी दोस्त ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया। आखिरकार स्थानीय अदालत ने आरोपी युवती को बंधक बनाने और मारपीट का दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में बर्थडे गर्ल आरोपों से इनकार करती रही, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp