Diego Maradona Watch News: असम पुलिस (Assam Police) ने दुबई पुलिस (Dubai Police) के साथ मिलकर एक चोरी की घड़ी बरामद की है. ये घड़ी फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की थी. डिएगो माराडोना 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया था.
दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की चोरी हुई घड़ी असम से बरामद, दुबई पुलिस के साथ मिल शख्स को पकड़ा
दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की चोरी हुई घड़ी असम से बरामद, दुबई पुलिस भी नहीं पकड़ पाई थी आरोपी को, For more latest updates on crime news hindi and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
13 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि, वाजिद हुसैन नाम के शख्स को इस उनकी घड़ी रिकवरी के मामले असम में गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर लिखा, “अंतरराष्ट्रीय सहयोग के एक अधिनियम में, असम पुलिस ने भारतीय संघीय एलईए के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय किया है ताकि महान फुटबॉलर दिवंगत डिएगो माराडोना से संबंधित घड़ी को बरामद किया और वाजिद हुसैन को गिरफ्तार किया”
असम पुलिस के DGP ज्योति महंता ने दुबई पुलिस के साथ हुए साझा मिशन में जानकारी दी कि डिएगो माराडोना की घड़ी को असम के चराईदेव जिले से बरामद किया गया है, साथ ही उस शख्स की भी गिरफ्तारी हुई है.
DGP की ओर से जानकारी दी गई है कि हमने वाजिद हुसैन नाम के एक शख्स को चराईदेव जिले के मोरनहाट इलाके से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना की Hublot कंपनी की लिमिटेड एडिशन घड़ी भी बरामद की गई है'.
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को
Crime Tak से बात करते हुए, शिवसागर जिले के एसपी राकेश रौशन ने कहा, "गुप्त सूचना के आधार पर, हमने कल रात एक ऑपरेशन शुरू किया था और उस व्यक्ति को उसके ससुराल से पकड़ लिया गया. हमने उसके पास से एक विरासत हुबोट घड़ी भी बरामद की है. आगे की हमारी जांच जारी है"
केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से दुबई पुलिस से एक इनपुट प्राप्त करने के बाद असम पुलिस ने शनिवार सुबह 4 बजे शिवसागर स्थित आवास से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कथित तौर पर दुबई में दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी के सामान की देख-रेख करने वाली कंपनी के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते समय माराडोना द्वारा हस्ताक्षरित सीमित संस्करण हुब्लोट घड़ी चुरा ली थी. इसके बाद वह इस साल अगस्त में कथित तौर पर असम भाग गया था. इस मामले में आगे इंटरनेशनल एजेंसियों की मदद से आगे कार्रवाई की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT