Pakistan : इमरान खान पर फायरिंग, 1 की मौत, पूर्व PM के पैर में लगी गोली, बोले अल्लाह ने मुझे बचा लिया

Pakistan Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व पीएम (EX PM) इमरान खान के लॉन्ग मार्च में फायरिंग, 1 की मौत, 9 घायल, पूर्व PM के पैर में लगी गोली. इमरान खान ने दिया पहला बयान.

CrimeTak

03 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर जानलेवा हमला होने की खबर है. इस फायरिंग (Paksitan Firing) में इमरान खान के एक समर्थक की मौत होने की सूचना है. ये हमला लॉन्ग मार्च के दौरान हुआ. इस हमले में इमरान खान के कुल 9 समर्थक घायल हुए हैं. इसमें इमरान खान भी घायल (Imran Khan Injured) हुए हैं. उनका पैर जख्मी हुआ है. फवाद चौधरी का दावा है कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है. उनका दावा है कि हमलावर के निशाने पर इमरान खान ही थे.

Imran Khan's first statement : इस हमले के बाद इमरान खान का पहला बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी दी है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं दोबारा चुनाव लडूंगा. मैं ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं हूं.

VIDEO : Watch Pakistan Ex PM Imran Khan Firing Full video

Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का दावा है कि इस हमले को एके-47 और दूसरी किसी ऑटोमेटिक पिस्टल से फायरिंग की गई. इस हमले को अंजाम देने वाले एक हमलावर को लोगों ने दबोच लिया. पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान इस मार्च के दौरान एक कंटेनर पर सवार थे. हमलवार ने उसी कंटेनर को निशाना बनाया. इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ये घटना पंजाब के वजीराबाद इलाके में हुई. जिसमें 6 लोग घायल हुए. इस हमले में इमरान खान के भी पैर में गोली लगने की खबर है. उन्हें अब लाहौर के अस्पताल में भेजा जा रहा है.

VIDEO : कंटेनर पर इमरान खान चढ़े थे उसी दौरान ऐसे हुई फायरिंग, देखें

बता दें कि इमरान खान ने पिछले सप्ताह ही शाहबाज शरीफ सरकार के इस्तीफे को लेकर चुनाव कराए जाने की मांग की थी. इसके बाद इस्तीफे की मांग को लेकर ही उन्होंने लॉन्ग मार्च करना शुरू किया था. उसी मार्च के विरोध में उन्हें निशाना बनाए जाने की खबर हैं. ये बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी हमलवार से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि पूरी वारदात के पीछे किसकी साजिश है. फिलहाल, इस हमले को लेकर पूरे पाकिस्तान में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. क्योंकि इसके पीछे राजनीतिक साजिश बताई जा रही है. अब इसमें सत्ता दल और विरोध दल दोनों एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp