Russia Ukrain War: इस पीढ़ी की शायद वो सबसे जिंदा तस्वीर है, जो जब भी नज़र आती है, तो पूरा जेहन झकझोरकर रख देती है। 9/11 का वो मंजर जिस किसी ने एक बार देख लिया तो वो हमेशा के लिए उसके दिमाग में छप जाता है। जिस किसी ने 9/11 की वो तस्वीरें अपनी आंखों के सामने होती हुई देखी होंगी, उनका क्या हाल होगा, ये सिवाय उसके कोई नहीं बता सकता। जब दो जहाजों ने हवा में उड़ते हुए दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका की बुनियाद हिला कर रख दी थी।
रूस में हुआ 9/11 जैसा हमला, यूक्रेन का फौजी ड्रोन Volga Sky बिल्डिंग से टकराया, इसके बाद रूस ने कर दी बमोंं की बरसात, वीडियो हो रहा वायरल
Russia Ukrain War: रूस में एक बार फिर 23 साल पुरानी तस्वीर दिखाई पड़ी। एक बार फिर 9/11 की याद दुनिया के सामने ताजा हो गई जब रूस के शहर सारातोव में यूक्रेन के फौजी ड्रोन ने वहां की मशहूर बिल्डिंग वोल्गा स्काई को निशाना बनाया और उससे टकरा गया।
ADVERTISEMENT
• 02:43 PM • 26 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
23 साल पुराना 9/11 का मंजर यादा आया
रूस की मशहूर बिल्डिंग Volga Sky Building पर ड्रोन पर हमला
रूस के स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस पर यूक्रेन का हमला
23 साल पुराना मंजर ताजा
ADVERTISEMENT
उस खौफनाक मंजर को अब 23 साल गुजर चुके हैं। लेकिन वो आज भी एकदम तरोताजा है। लेकिन सोमवार को एक बार फिर कुछ कुछ वैसी ही तस्वीर दुनिया के दूसरे हिस्से में नज़र आई। अमेरिका से हजारों मील दूर रूस के सारातोव में सोमवार को एक और वर्ल्ड ट्रेड टॉवर जैसी बिल्डिंग 'वोल्गा स्काई' को आग का गोला बनते हुए देखा गया। साफ साफ कहा जाए तो रूस के सारातोव में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर जैसा ही हमला देखने को मिला जब सुबह सुबह एक ड्रोन 38 मंजिल की रिहायशी बिल्डिंग 'वोल्गा स्काई' से टकराया।
रूस का दावा है कि ये हरकत यूक्रेन की है जिसने उसकी हद में घुसकर उसकी रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाया जिसमें रहने वाले चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जबकि उस बिल्डिंग के कई फ्लैट को नुकसान पहुँचा।
Drone हमले के बाद रूस का पलटवार
इस हमले का पलटवार करते हुए रूस ने यूक्रेन के शहर कीव, खार्कीव, ओडेसा और लीव समेत 12 शहरों पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दाग दिए। लेकिन जो नुकसान यूक्रेन ने रूस का कर दिया उसकी भरपाई रूस यूक्रेन के कई शहरों को तबाह करने के बाद भी नहीं कर पाएगा। 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई शुरू कर दी थी। तब से लेकर अब तक यानी पूरे दो साल छह महीने और दो दिन के बाद यूक्रेन ने इस जंग की तस्वीर को करीब करीब पलटकर रख दिया है। रूस के सेराटोव में यूक्रेनी ड्रोन की शहर की सबसे बड़ी इमारत की टक्कर से दहशत फैल गई। इसके अलावा रूस के एंगेल्स शहर में भी बिल्डिंग से ड्रोन टकराया। इस ड्रोन अटैक का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
सुबह के वक्त हुआ हमला
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हमला सुबह के वक्त ही हुआ है। यूक्रेनी एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया कि कीव पर अटैक 11 TU-95 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर्स, किंझल बैलिस्टिक मिसाइलें से किया गया। अभी तक एक रिहायशी इमारत के तबाह होने की खबर है।खुलासा यही है कि पलटवार करते हुए रूस का हमला यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर के नजदीक हुआ है। पोलैंड के सैन्य अधिकारियों ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि, हमले के बाद पोलिश और उसके नाटो देशों के एयरक्राफ्ट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Volga Sky पर ड्रोन अटैक
लेकिन यूक्रेन के ड्रोन के हमले में रूसी बिल्डिग 'वोल्गा स्काई' का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया। बिल्डिंग के नीचे खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। एक महिला बेहद गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सरातोव यूक्रेन की सीमा से करीब 900 किमी दूर है। यूक्रेन के रूस पर इस हमले के बाद अब रूस की हवाई सीमाओं को सील कर दिया गया है।
रूस पर 20 Drone Attack
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस पर सोमवार को 20 ड्रोन से अटैक किया गया। इनमें सबसे ज्यादा 9 सरातोव में दागे। मॉस्को के गर्वनर ने हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया है। हालांकि यूक्रेन ने इस पर अब तक चुप्पी साध रखी है। जानकारी के मुताबिक़ ड्रोन यूक्रेन की तरफ़ से दागा गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक ड्रोन तेजी से 'वोल्गा स्काई' बिल्डिंग की तरफ बढ़ा और उससे टकरा गया। ये मंजर बिलकुल 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए प्लेन क्रैश जैसा था। वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के बीच में एक ड्रोन जा टकराया। ड्रोन की टक्कर से आग की लपटें उठीं। साथ ही एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। जिस शख्स ने ड्रोन की टक्कर का वीडियो बनाया है उसकी आवाज में डर साफ झलक रहा है। इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले रात में यूक्रेन की ओर से लॉन्च किए गए 20 ड्रोन को रूस ने मार गिराने का दावा किया है।
अमेरिका में चार प्लेन हाईजैक हुए थे
उस समय आतंकियों ने चार प्लेन हाईजैक किए थे। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 सबसे अहम बिल्डिंगों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था।जबकि एक प्लेन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। चौथा प्लेन पेंसिलवेनिया के एक खेत में ही क्रैश हो गया। 9/11 हमले में 93 देशों के 3 हजार लोग मारे गए थे। इसे मानव इतिहास का सबसे भीषण आतंकी हमला बताया जाता है।
रूस का स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने सारातोव प्रांत के एंगेल्स में सबसे ऊंची बिल्डिंग को अपना निशाना बनाया। एंगेल्स में रूस का स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस भी है। रूस - यूक्रेन जंग के शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन कई बार इस पर हमला कर चुका है।
ADVERTISEMENT