दुनिया का रहस्यमयी KILLER GARDEN! जिसके फूलों को छूते ही हो जाती है मौत

england poison garden whoever went to roam never came back

CrimeTak

30 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

एक गार्डन जहां लोग जाना तो दूर वहां का नाम सुनकर भी घबरा जाते हैं, इस बगीचे में लोगों को कभी भी अकेले जाने की सलाह नहीं दी जाती। हमेशा लोग गार्ड के साथ यहां जाते हैं, कोई गलती से इस बगीचे में चला भी गया तो वो जिंदा लौटकर वापस नहीं आता। ये बगीचा यूनाइटेड किंगडम के नॉथंबरलैंड में है, जिसका नाम अलन्विक पाइजन गार्डन्स है।

इसे दुनिया का सबसे खतनाक गार्डन कहा जाता है, उत्तरी इंग्लैंड के सबसे सुंदर आकर्षणों में से एक है अलन्विक गार्डन। यहां के रंग-बिरंगे पौधे, मैनीक्योर किए गए टॉपियर, खुशबूदार गुलाब और कैस्केडिंग फव्वारों की पंक्तियां दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। अलन्विक गार्डन की सीमाओं में काले लोहे के दरवाजे पर साफ़-साफ लिखा है कि फूलों को रूककर सूंघना और तोड़ना मना है।

ये बगीचा अब जहर गार्डन नाम से मशहूर है, ये बगीचा 100 कुख्यात हत्यारों का घर है। बगीचे में जाने के बाद अगर जरा सी भी चूक हुई तो आपकी जान जा सकती है। इसीलिए बगीचे में घुसने से पहले एंट्री गेट पर चेतावनी लिखी है, इसके अलावा खतरे का निशान भी बनाया गया है। बगीचा करीब 14 एकड़ में फैला हुआ है, बगीचे में करीब 700 जहरीले पौधे हैं। गाइड इन पेड़ों के जहरीले गुणों के बारे में आपको घूमने के दौरान बताएगा, इन जहरीले पौधों का इस्तेमाल शाही दुश्मनों को हराने के लिए किया जाता था। इन्हें छूने और सूंघने से लोगों की मौत हो जाती है।

    follow google newsfollow whatsapp