Delhi News: दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के घर से हथगोला और खून के निशान मिले

Delhi News: दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों (Terrorist) के घर से हथगोला और खून के निशान मिले

CrimeTak

14 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

Delhi News: आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के किराए के मकान से दिल्ली पुलिस ने दो हथगोले और भलस्वा डेरी इलाके से एक क्षतविक्षत शव बरामद किया है। इससे पहले दिन में पुलिस ने बताया था कि उनके आवास से मानव रक्त के निशान भी मिले हैं।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस तथा फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) का एक दल शुक्रवार शाम को आरोपियों के घर गया था।सूत्रों ने बताया कि वहां मानव रक्त के निशान मिले थे। संदेह है कि उन्होंने घर में किसी की हत्या की होगी और बाद में शव के टुकड़े करके उसे ठिकाने लगा दिया होगा।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की खुलासे के बाद पुलिस को भलस्वा डेरी इलाके में एक नाले से शव मिला है। आरोपियों के पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि वे लोग दिवाली के आस पास घर में आए थे और उन्हें यदा-कदा ही घर से बाहर देखा जाता था।दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आतंकवादी संगठनों से संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था।दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

नलवा ने कहा, ‘‘जांच के दौरान हुए खुलासों के बाद दोनों आरोपी पुलिस दल को भलस्वा डेरी स्थित श्रद्धानंद कॉलोनी में अपने किराए के मकान में लेकर गए, जहां से दो हथगोले बरामद किए गए।’’उन्होंने कहा, ‘‘एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) दल को मानव रक्त के निशान भी मिले हैं।’’पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए थे।

इसने कहा था कि जग्गा के कनाडा में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है। पुलिस ने बताया था कि नौशाद आतंकवादी संगठन ‘हरकत उल-अंसार’ से जुड़ा है।इसने कहा था कि जग्गा कुख्यात ‘बंबीहा’ गिरोह का सदस्य है और उसे विदेश में रहने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। पुलिस ने कहा था कि वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था

    follow google newsfollow whatsapp