Delhi Crime Interpol: इंटरपोल ने हरियाणा के 19 वर्षीय गैंगस्टर योगेश कादयान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। कादयान पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम का आरोप लगाया गया है। मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वह भारत से भागकर अमेरिका में शरण ले चुका है।
चेहरा मासूम खूनी इरादे, ये है 19 साल का गैंगस्टर योगेश कादयान, इंटरपोल ने जारी किया रेडकॉर्नर नोटिस
Delhi Crime Interpol: कादयान पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम का आरोप लगाया गया है। मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वह भारत से भागकर अमेरिका में शरण ले चुका है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 2:30 PM)
ADVERTISEMENT
योगेश कादयान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
गैंगस्टर-आतंकवादी नेटवर्क पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई के बाद कई बड़े गैंगस्टर या तो भूमिगत हो गए हैं या नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भारत से फरार गए हैं। आशंका है कि कादयान भी फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भाग गया होगा।
अब अमेरिका में गैंगवार की आशंका
ये गैंगस्टर खतरनाक अपराधी हिमांशु भाऊ का बेहद करीबी है। बताया जाता है कि हिमांशु भाऊ ने भी अमेरिका में शरण ले रखी है। ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। हैरैनी की बात ये है कि इन गैंग के अमेरिका में होने से कनाडा के बाद अमेरिका में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक कनाडा में अभी 10 गैंगस्टर मौजूद हैं।
ADVERTISEMENT