Delhi News: आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के 30 वर्षीय एक छात्र (Student) की कथित तौर पर कार की चपेट में आने से मौत (Death) हो गई तथा उसका एक दोस्त घायल हो गया। पुलिस के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशरफ नवाज खान और अंकुर शुक्ला (29) नाम के दो छात्र मंगलवार रात एक रेस्तरां में गए थे।
Delhi: कार की चपेट में आने से आईआईटी दिल्ली के छात्र की मौत, एक अन्य घायल
Delhi Crime: शरफ नवाज खान और अंकुर शुक्ला (29) नाम के दो छात्र मंगलवार रात एक रेस्तरां में गए थे। वहां रात का खाना खाने के बाद सड़क पार करने के दौरान एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
ADVERTISEMENT
18 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
वहां रात का खाना खाने के बाद सड़क पार करने के दौरान एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान खान की मौत हो गई, जबकि शुक्ला को पैर में फ्रैक्चर के साथ साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि दोनों आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे थे। टक्कर मारने वाली कार कुछ दूरी पर लावारिस हालत में पड़ी मिली। पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान कर ली गयी है।
ADVERTISEMENT