एक ही इलाका, एक ही वक्त और एक ही कार बार-बार चोरी...
CRIME NEWS IN DELHI : एक ही इलाका, एक ही वक्त और एक ही कार बार-बार चोरी... DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
10 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS IN DELHI : जो कार एक साल पहले चोरी हुई हो वो दोबारा ठीक उसी तारीख को एक साल बाद चोरी हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। महज इत्तेफाक या फिर चोरों की प्लानिंग। ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से।
पूरा मामला जानिए
पहली बार वारदात हुई 10 जनवरी 2021 को। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सुबह 4 बजकर 49 मिनट और 40 सेकंड पर एक स्लेटी रंग की कार पार्किंग में खड़ी तीन कारों के सामने आकर रुक जाती है। थोड़ी देर बाद यहां से यह कार आगे की तरफ बढ़ जाती है। इसके पीछे एक दूसरी कार निकल पड़ती है। यानी स्लेटी रंग की कार में चोर आए थे जो दूसरी कार को चुराकर ले जाते हैं। जो कार चोरी हुई उसकी मालकिन का नाम आरती खन्ना है। उस वक्त उन्होंने कार चोरी का मामला दर्ज कराया और ये कार ठीक एक महीने के बाद पुलिस ने बरामद कर ली।
अब दोबारा उसी कार की हुई चोरी
अब ठीक एक साल के बाद यानी 9 जनवरी 2022 को दोबारा इस कार की चोरी हुई। दूसरा सीसीटीवी फुटेज 9 जनवरी 2022 का है। रात 2 बजकर 59 मिनट पर एक सफेद रंग की कार दिखती है। इस कार से कुछ लोग नीचे उतरते हैं। ये ठीक उसी तरह कार की ओर बढ़ते हैं जिस तरह 10 जनवरी 2021 को कार चोरी करने के लिए गए थे। करीब 3:02 पर यह कार सवार दूसरी कार अपने साथ लेकर वहां से फरार हो जाते हैं।
इस सिलसिले में आरती खन्ना ने कार चोरी होने की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT